मौत के साये में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल

Hanumangarh News
मौत के साये में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल

एक कमरे में चल रही दो से तीन कक्षाएं, पढ़ाई हो रही प्रभावित

हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव मक्कासर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है। अधिकतर कक्षा-कक्षों की हालत दयनीय हो चुकी है। वर्तमान में हो रही मानसूनी बारिश के बाद हालात और गम्भीर हो गए हैं। बावजूद इसके बच्चे मौत के साये में पढ़ने को मजबूर हैं। कक्षा पहली से आठवीं तक के इस विद्यालय के हालात यह हैं कि मात्र दो-तीन कमरों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इनकी भी हालत बुरी है। एक कमरे में दो से तीन कक्षाएं चल रही हैं। पांच कक्षा-कक्ष पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इन सभी कक्षा-कक्ष की दीवारों में दरारें आ गई हैं और छत से प्लास्टर उखड़ रहा है। Hanumangarh News

मक्कासर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में

शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय भवन की दयनीय हालत के चलते प्रवेशोत्सव पर भी असर पड़ा है। विद्यालय भवन की हालत देखकर अधिकतर अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन करवाने से हाथ पीछे खींच लिए। पूर्व में अध्ययनरत कुछ बच्चे टीसी भी कटवा चुके हैं। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने बताया कि विद्यालय भवन की जगह पर पूर्व में जोहड़ हुआ करता था। जोहड़ की जगह पर विद्यालय भवन बना हुआ है। पास में ही जोहड़ भी बना हुआ है। इस कारण नमी व बारिश के पानी की वजह से विद्यालय भवन की दीवारों में दरारें आ गई हैं।

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान भी हुई बारिश का पानी विद्यालय भवन की नींव में घुस गया। इससे भी दीवारों को नुकसान पहुंचा। वाटर हार्वेस्टिंग टैंक को भी नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग को पत्र लिखा गया। इसके बाद समसा की टीम की ओर से विद्यालय भवन का अवलोकन किया गया। लेकिन अभी तक कोई निर्णय विभाग स्तर पर नहीं लिया गया है। भविष्य में बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। Hanumangarh News