कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का दस जनवरी तक अवकाश घोषित
Rajasthan School Holidays: हनुमानगढ़। जिले में चल रही शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का शीतकालीन अवकाश दस जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की कक्षाएं 6 जनवरी से पूर्ववत लगेंगी। सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। School Holidays

जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार वर्तमान में जिले में चल रही शीतलहर एवं ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हनुमानगढ़ के प्रस्ताव के मद्देनजर विद्यार्थियों को शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप से बचाने एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है।
शीतलहर व ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा एवं प्रबंधन आपदा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ अध्यक्ष डॉ. खुशाल यादव ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा।
कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्ववत लगेंगी एवं विद्यालय का स्टाफ भी विभागीय नियमानुसार विद्यालयों में मौजूद रहकर कार्य करेगा। जिले के सभी संस्था प्रधानों को इस आदेश की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा-संचालन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई प्रभाव में लाई जाएगी। School Holidays















