मंदिरों में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
- मनमोहक झाकियां बनी रही श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र
- अशोक विहार फेज-3 के मंदिर में बाल कृष्ण बने बच्चों को पालने में झुलाया
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Janmashtami: बच्चों को वैसे तो भगवान का रूप कहा जाता है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों को बाल कृष्ण की ड्रेस पहनाकर सजाया गया तो वे भगवान श्री कृष्ण का ही रूप नजर आए। बच्चों ने अपनी अठखेलियों से सबको भाव-विभोर कर दिया। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण बने बच्चों को और लड्डू गोपाल को पालने में झुलाया। बच्चों को कृष्ण बनाने का मनोहारी दृश्य शहर की हर गली, हर मुहल्लेे, हर मंदिर में नजर आया।
शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शहरी क्षेत्र स्थित अशोक विहार फेज-3, सिद्धेश्वर मंदिर सोहना चौक, भूतेश्वर मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, गीता भवन मंदिर, पटेल नगर स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर, छोटे हनुमान मंदिर, प्रताप नगर के श्रीराम मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, अर्जुन नगर के श्रीकृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, न्यू कालोनी के श्रीश्याम व श्रीराधा कृष्ण मंदिर, प्रेम मंदिर, गुफावाला मंदिर, सूर्य विहार के माता वैष्णो देवी मंदिर, सेक्टर-9 स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर-4 के श्रीकृष्ण मंदिर, बाबा प्रकाशपुरी आश्रम, सुशांत लोक, डीएलएफ, साऊथ सिटी, पालम विहार स्थित मंदिरों में भी पूरे दिन श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिरों में दिखाई दिया। Gurugram News
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के गढ़ी-हरसरु के शिव मंदिर, इंच्छापुरी फर्रुखनगर, पटौदी, बादशाहपुर, भौंडसी व सोहना आदि क्षेत्रों में भी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। मंदिरों की संचालन कमेटियों द्वारा इस पर्व के आयोजन की बड़े स्तर पर तैयारियां की हुई थी। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़े प्रसंगों तथा राधा-कृष्ण के प्रेम को चरितार्थ करती हुई झांकियां भी प्रदर्शित की गई। सभी मंदिरों में बनाई गई झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
यह भी पढ़ें:– Theft: कण्डेला व शेखूपुरा के जंगल में ट्यूबवेलों पर अज्ञात चोरों का धावा