Road safety campaign: बच्चों को किया जागरूक, वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

Hanumangarh News
Road safety campaign: बच्चों को किया जागरूक, वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम

Road safety campaign: हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में 4 नवम्बर से 18 नवम्बर तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को जंक्शन की कैनाल कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के अध्यापकों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि 18 साल से कम आयु के नाबालिग वाहन न चलाएं। 18 साल की आयु होने पर लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाएं। Hanumangarh News

दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। वाहन को निर्धारित गति में चलाएं। नशे का सेवन कर गाड़ी न चलाएं। बच्चों को सड़क पर किस दिशा में चलना चाहिए, इसकी जानकारी भी दी गई। बच्चों से आह्वान किया गया कि वे अपनी सोसायटी, मोहल्ले में भी लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक करें। उन्हें समझाएं कि हेलमेट बोझ नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा का माध्यम है। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में मौजूद दुपहिया व चौपहिया वाहनों के रिफ्लेक्टर भी लगाए गए ताकि रात्रिकाल में दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके। इस कार्य में देवेन्द्र ओझा, पंकज अरोड़ा, कृष्ण, सुशील और संदीप सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा। Hanumangarh News