द न्यू हाइट्स एकेडमी में हर्षोल्लास से मना ‘बाल दिवस’

Kairana News
Kairana News: द न्यू हाइट्स एकेडमी में हर्षोल्लास से मना 'बाल दिवस'

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Bal Diwas: गुरुवार को कस्बे के झाड़खेडी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी में आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के शिक्षकों द्वारा आयोजित एक विशेष प्रार्थना सभा के साथ हुआ। तदोपरांत शिक्षकों ने मंच संभालाते हुए बच्चों के लिए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इस दौरान बच्चों को उनके अधिकारों, देखभाल तथा शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया। शिक्षकों द्वारा कविता, भाषण, नृत्य, अनमोल विचार आदि रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बाल दिवस के इस मनोरंजक कार्यक्रम को देखकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। Kairana News

वहीं, विद्यालय चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने बच्चों को गर्मजोशी के साथ बाल दिवस की शुभकामनाएं ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि बच्चे फूल के समान होते है। जो हर जगह अपनी खुशबू फैलाते है। चेयरमैन ने बच्चों को अपने आसपास खुशहाल माहौल बनाने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक विभाग प्रभारी माफिया सैफी ने किया। इस अवसर पर प्रधानचार्या आशु राठौर तथा विकास कुमार, संजय त्यागी, नेहा गोयल, संगीता जैन, राहुल शर्मा, अंजली शर्मा, विशाखा वर्मा, सरिता चौहान समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– फॉर्च्यूनर गाड़ी से 203 किलो 410 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, आरोपी धुंध में चकमा देकर फरार