Welfare Work: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक संस्था चिल्ड्रन हार्ट फाउंडेशन, विराज मुंबई द्वारा एक विशेष सेवा कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, पनिहारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को जर्सियां वितरित की गई। संस्था की ओर से स्लम बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल भेंट किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि गांव के सरपंच तरसेम लाल ने शिरकत की। उन्होंने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठंड में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। Sirsa News
स्कूल प्रिंसिपल शालू भारद्वाज ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि यह मदद बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति एक बड़ा सहयोग है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से नेहा, संतोष महला, सुनील गोदारा, अमित पारीक, बाला रानी, कुलदीप सिंह, दीपक और शिखा मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इलाके के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की। संस्था के प्रधान संदीप सिंह के नेतृत्व में स्कूल के बाद फाउंडेशन की टीम ने झुग्गी- झोंपड़ियों का दौरा कर वहां रह रहे अभावग्रस्त परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए गए। प्रधान संदीप सिंह ने कहा कि हमारी संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य जारी रखेगी। Sirsa News















