देहरादून(एजेंसी)। उत्तराखण्ड के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही हल्की बर्फवारी के कारण पहाड़ से मैदान तक ठिठुरन बढ़ गई है। बर्फबारी का आनन्द लेने को यहां आ रहे पर्यटकों से होटल लगभग भर चुके हैं। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ में रविवार से ही बर्फवारी हो रही है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर सोमवार को बर्फबारी के असार है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, हल्द्वानी जैसे मैदानी क्षेत्रों में जबरदस्त ठिठुरन हो गई है। आम तौर पर स्थानीय लोग घरों में ही हैं। इसके विपरीत, पर्यटकों का आना जारी है। राज्य के पर्यटक स्थलों के होटल लगभग पूरी तरह भर हो गए हैं। आज सुबह लगभग सभी स्थानों पर धूप खिली होने के बावजूद ठिटुरन है।
जापान में बफीर्ले तूफान के कारण 48 उड़ानें रद्द जापान में भारी हिमपात के कारण कम से कम 48 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एनएचके प्रसारक ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी है। एक दिन पहले जापान में 100 से अधिक उड़ानें रद्द की गई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रविवार सुबह तक कई प्रान्तों में 35 इंच बर्फ गिरी है। देश के पश्चिमी भाग में भारी हिमपात जारी रहने के आसार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















