चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: सायना भी पहले दौर में बाहर, कश्यप जीते

China open badminton tournament

कश्यप और बी साई प्रणीत ने दूसरे दौर में किया प्रवेश

फुझू (एजेंसी)। अनुभवी भारतीय शटलर सायना नेहवाल बुधवार को चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गई, लेकिन पुरुष एकल खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत ने जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। चाइना ओपन के पहले ही दिन भारत की अन्य ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू भी महिला एकल के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थी। टूर्नामेंट में आठवीं वरीय सायना को चीन की काई यान यान के हाथों मात्र 24 मिनट में 9-21, 12-21 से शिकस्त मिली। मैच के दौरान सायना असहज दिखाई दीं और अंक बटोरने में उन्हें काफी परेशानी हुई।

  • विश्व में नौवें नंबर की सायना की 22वीं रैंक यान यान के खिलाफ यह पहली भिड़ंत थी।
  • हालांकि पुरुष एकल के पहले दौर में सायना के पति और स्टार खिलाड़ी कश्यप ने थाईलैंड के सिथिकोम थामासिन को 43 मिनट में लगातार गेमों में 21-14 21-3 से हराकर जीत अपने नाम कर ली।
  • कश्यप का अब दूसरे दौर में सातवीं सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से मुकाबला होगा।
  • प्रणीत ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो के खिलाफ 52 मिनट तक तीन गेमों के संघर्ष में 15-21, 21-12, 21-10 से जीत अपने नाम की।
  • प्रणीत का अब 3-2 का रिकार्ड हो गया है। वह दूसरे दौर में चौथी वरीय डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन से भिड़ेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।