कविता पाठ प्रतियोगिता में चिराग व उन्नति रहे प्रथम

Kharkhoda
Kharkhoda कविता पाठ प्रतियोगिता में चिराग व उन्नति रहे प्रथम

खरखौदा सच कहूं (हेमंत कुमार) सापंला मार्ग पर स्थित प्रताप स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों की हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति अत्यधिक रुचि हो । प्रतियोगिता में 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने हम शूर अखंडित भारत के, रख हौंसला वह मंजर भी आएगा, आत्मविश्वास, कुछ करना है तो डटकर चल, भारतीय संस्कृति आदि विषयों पर कविता पाठ के माध्यम से अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।

हिन्दी कविता पाठ में कक्षा छठी से चिराग ने प्रथम, माही ने द्वितीय, आर्यन ने तृतीय व प्रथमा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं व आठवीं से उन्नति प्रथम, रिया ने द्वितीय, अक्षिता ने तृतीय व रोनक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि हमें सभी स्कूली प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। भाग लेने से हमारी झिझक दूर होती है । जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। यदि हम जीत नहीं पाते हैं तो हमें धबराना नहीं चाहिए बल्कि अगली बार प्रतियोगिता में और अधिक तैयारी करके उत्साह के साथ भाग ले और जीतने का प्रयास करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here