चिराग योजना: नया शेड्यूल जारी, 26 स्कूलों ने दिया सीटों का ब्योरा

Chirag Yojana

चार मई से लेकर 12 मई तक प्राइवेट विद्यालयों में कर सकते हैं आवेदन

  • 15 से 25 मई तक होंगे स्कूलों में दाखिले

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का दाखिला प्राइवेट स्कूलों में करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई (Chirag Yojana) चिराग योजना के तहत जिला भर से 26 स्कूलों ने आॅनलाइन आवेदन कर सीटों का ब्योरा दिया है। वहीं जिला मुख्यालय में केवल पांच ही स्कूल ऐसे हैं जो चिराग के तहत बच्चों को दाखिला देने के लिए सहमत हैं। शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को चिराग योजना के तहत शेडयूल जारी कर दिया है, जिसके तहत चार मई से प्राइवेट स्कूलों में दाखिलें के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। वहीं ये आवेदन विद्यार्थी 12 मई तक कर सकते है। जिसके बाद 15 मई से प्राइवेट स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 25 मई तक चलेगी। जिसके बाद 26 से लेकर 31 मई तक प्रतीक्षा कर रहे विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 12 लोग लिए हिरासत में

चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिले को लेकर शेडयूल जारी हो गया है। (Chirag Yojana) जिलाभर से 26 स्कूलों ने आॅनलाइन आवेदन कर सीटों का ब्योरा दिया है। इस दौरान कक्षा तीसरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के दाखिले प्राइवेट स्कूलों में होंगे। जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये है या इससे कम है।
अमित मनहर, नोडल अधिकारी आरटीई योजना, सरसा।

स्कूलों में सीटों की संख्या | (Chirag Yojana)

बड़ागुढां में 56, डबवाली में 59, ऐलनाबाद में 286, चोपटा में 97, ओढां में 69, रानियां में 125, सरसा में 248

योजना के तहत जरूरी बातें:

  • योजना के तहत उन्हीं विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला होगा जिसने अपनी पिछली कक्षा सरकारी स्कूल से उत्तीर्ण की हो।
  • विद्यार्थी उसी खंड के मान्यता प्राप्त स्कूल में आवेदन कर सकता है, जिसमें वो रहता है। एक से ज्यादा स्कूल में भी आवेदन कर सकता है।
  • लों में सीटों की ब्योरा सूची स्कूलों के नोटिस बोर्ड व अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध मिलेगी।
  • खिले की प्रक्रिया संपन्न करने के बाद विद्यार्थियों की सूची स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर दर्शाई जाएगी।
  • प्राइवेट स्कूल में दाखिला उन्हीं बच्चों का होगा जिनके अभिभावाकों वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये होगी।
  • आवेदन पत्र के बाद अभिभावक स्कूल से रसीद जरूर लें।
  • दाखिले के लिए विद्यार्थी का परिवार पहचान-पत्र होना जरूरी है।
  • विद्यार्थियों को दाखिले के लिए सीएलसी यानि स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट भी जरूरी होगा।