युवक के कब्जे से 5.94 ग्राम चिट्टा बरामद

Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच करोड़ की ड्रग्स बरामद, दो गिरफ्तार

हनुमानगढ़। टाउन थाना पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 5.94 ग्राम चिट्टा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एसआई मोहरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 5.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मौके से तेजपाल (35) पुत्र मनीराम जाट निवासी वार्ड तीन, गांव नौरंगदेसर पीएस टाउन को गिरफ्तार किया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसआई ज्योति के सुपुर्द किया। Hanumangarh News

4.11 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

हनुमानगढ़। टिब्बी थाना पुलिस ने 4.11 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गश्त के दौरान की गई। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार देर शाम को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम टिब्बी से संगरिया रोड पर घग्घर नदी पुल के पास कच्चे पटड़े पर पहुंची तो वहां खड़े एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं।

शक के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरी 4.11 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहनलाल (32) पुत्र रामकुमार मेघवाल निवासी वार्ड 13, टिब्बी के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच तलवाड़ा झील थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर के सुपुर्द की गई। Hanumangarh News

लमछड़ बन्दूक सहित युवक गिरफ्तार