कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद

Hanumangarh News
कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। रावतसर पुलिस (Rawatsar Police) ने हरियाणा निवासी कार सवार दो युवकों के कब्जे से 30 ग्राम चिट्टा (बरामद) किया है। मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच पीलीबंगा पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार रावतसर पुलिस थाना के एसआई इमीचन्द के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सोमवार देर रात्रि को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक कार को रूकवाया तो उसमें दो जने सवार थे। Hanumangarh News

तलाशी के दौरान कार सवारों के पास 30 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने चिट्टा बरामद कर कार सवार जसकरण सिंह उर्फ जस्सा (28) पुत्र नगेन्द्रसिंह जटसिख व रणसिंह उर्फ राणा (26) पुत्र सुशील कुमार गोस्वामी दोनों निवासी मल्लेकां सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया। साथ ही मादक पदार्थ परिवहन में इस्तेमाल कार जब्त की। जांच पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान कर रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Suicide abetment case: आरोपियों की तलाश में दबिश, मिले फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here