हैजा से बिगड़े हालात; एक बच्चे और एक बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

Mohali News
लोगों को पानी और क्लोरीन की गोलियां बांटते स्वास्थ्यकर्मी

मोहाली (एमके शायना)। भारी बारिश के बाद बड़ी संख्या में लोग हैजा (Haija) से पीड़ित हो रहे हैं। मोहाली में पांच साल के बच्चे और 95 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि, बुजुर्ग को कई अन्य बीमारियां भी थीं। पूरे पंजाब में 150 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वर्तमान में 98 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 78 मामले सिर्फ सिविल अस्पताल मोहाली में उपचाराधीन हैं। डेराबस्सी से 10 मामले सक्रिय हैं जबकि कुराली में 5 और ढकोली में 5 मामले सक्रिय हैं। मोहाली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर पंजाब के विभिन्न मंत्रियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है। Mohali News

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन मोहाली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह भी उस स्थान पर पहुंचे थे जहां मोहाली के विभिन्न इलाकों में बारिश के पानी जमा होने से फैल रही बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं आशा वर्करों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को इस प्रकोप के बारे में जागरूक किया जा रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 2 लाख 26 हजार क्लोरीन की गोलियां वितरित की जा चुकी हैं। Mohali News

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन मोहाली ने बताया कि अब तक डायरिया और हैजा के सबसे ज्यादा मामले जिला मोहाली के गांव बड़माजरा और बलौंगी में पाए गए हैं। जिनकी संख्या लगभग 239 है। इनमें से करीब दो मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें एक बच्चा और एक 95 साल का बुजुर्ग शामिल है। सिविल सर्जन ने बताया कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 39 रैपिड टीमें बनाई गई हैं जो कि मोहाली के अलग-अलग सलाम इलाकों में कैंप लगाकर मरीजों को मेडिकल सहायता प्रदान कर रही हैं। Mohali News

यह भी पढ़ें:– इंडियन एयर फोर्स भर्ती परीक्षा 13 अक्टूबर को, बॉडी टैटू अमान्य