10th Results 2025: 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा

10th Results 2025
10th Results 2025: 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा

CISCE ICSE Results 2025: नई दिल्ली। भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) द्वारा बुधवार को आईसीएसई (कक्षा 10वीं) एवं आईएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। इस वर्ष भी परीक्षार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बोर्ड की सफलता की परंपरा को बनाए रखा है। 10th Results 2025

CISCE ICSE Results 2025 Updates: आईसीएसई का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.09 प्रतिशत रहा, वहीं आईएससी परीक्षा में 99.02 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। खास बात यह रही कि दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने छात्रों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 और कक्षा 12वीं में 99.45 प्रतिशत रहा।

सीआईएससीई के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च और कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षाओं में आईसीएसई से 2,52,557 और आईएससी से 99,551 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा में देशभर के क्रमशः 2,803 एवं 1,460 विद्यालयों ने भागीदारी की।

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने कहा कि इस बार के परिणाम उत्कृष्ट रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा परीक्षा प्रक्रिया में तकनीकी और नीतिगत सुधार किए गए, जिससे परिणाम अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय बन सके। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान की भी सराहना की। परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर उपलब्ध हैं। 10th Results 2025

Jumped Deposit Scam: अनजान खाते से राशि प्राप्त होने पर हो जाएं सावधान, हड़बड़ाहट में ना उठाएं कोई कदम…