RIMC Dehradun: मिल्ट्री कॉलेज में होगी 8वीं की पढ़ाई, 7 घंटे चलेगा पेपर, बेटियों की सीटें आरक्षित

RIMC Dehradun News

अमान्य होंगे बिना होलोग्राम वाले फॉर्म

श्रीगंगानगर। भारतीय सेना में अफसर बनने के इच्छुक लडके- लड़कियों के लिए राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज ने दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत चुनिंदा विद्यार्थियों को सत्र जुलाई 2026 के लिए आठवीं कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी फॉर्म, विवरणिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज गढ़ी कैंट देहरादून से वाहक या डाक की ओर से प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि मौखिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण चुने गए सैनिक अस्पतालों में होगा। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को 555 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके लिए संबंधित राशि का बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून के नाम से भुगतान किया जाना है। RIMC Dehradun News

13 वर्ष है अधिकतम आयु सीमा

आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 1 जुलाई 2026 को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल की कक्षा सात में इसके साथ ही 1 जुलाई 2025 को विद्यार्थी की आयु साढ़े 11 वर्ष से कम तथा 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2013 से पहले तथा 1 जनवरी 2015 के बाद नहीं होना चाहिए।

3 विषयों के आधार पर होगा चयन

विषय परीक्षा का समय
गणित सुबह 9.30 बजे से 11.00 बजे तक
सामान्य ज्ञान दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक
अंग्रेजी। दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक

इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत | RIMC Dehradun News

1.जन्म प्रमाण पत्र
2.मूल निवास प्रमाण पत्र।
3.अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र।
4.प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का सत्यापित प्रमाण पत्र।
5.उम्मीदवार का आधार कार्ड
6. दो पासपोर्ट फोटो।

एक्सपर्ट व्यू

“आरआइएमसी, देहरादून में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। जिसकी प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर को जयपुर में होगी। इसमें 400 अंकों का लिखित पेपर जबकि 50 अंकों का साक्षात्कार होना है। इच्छुक विद्यार्थियों का 7वीं उत्तीर्ण अथवा अध्ययनरत होना जरूरी है।इसके लिए उसी राज्य में आवेदन पत्र दो प्रतियों में जमा करवाना होगा जिस राज्य से वे परीक्षा देना चाहते हैं।”
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर