दा न्यू हाइट्स एकेडमी में चला स्वच्छता अभियान

Kairana News
Kairana News: दा न्यू हाइट्स एकेडमी में चला स्वच्छता अभियान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Cleanliness Campaign: मंगलवार को कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित दा न्यू हाइट्स एकेडमी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी श्रमदान करते हुए बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। Kairana News

एकेडमी की प्रधानाचार्या आशु राठौर ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है। मानव के खुशहाल जीवन में स्वच्छता का अहम योगदान है। वातावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता के सिद्धांत को आत्मसात करना होगा। इसके बिना वातावरण को स्वच्छ रखना असंभव है। बताया गया है कि स्वच्छता अभियान का यह कार्यक्रम जिला समन्यवक अधिकारी प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में हुआ। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र से ओसामा, माफिया सैफी, संगीता जैन, विकास कुमार आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– चोरी की दो भैंस व अवैध छुरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here