सीएलजी बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर हुआ विचार विमर्श
सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस थाना में होली के त्योहार के चलते सीएलजी बैठक आयोजित की गई। एसआई संजू बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में होली पर कानून व्यवस्था बनाने के लिए सीएलजी सदस्यों से सुझाव लिए गए।
यह भी पढ़ें:– देशवासी देश को कमजोर करने वाली ताकतों का समर्थन न करें: संजय भाटिया
बैठक में पार्षद पति दीपक खुराना ने कहा कि गलियों में तेज आवाज में बजने वाले डेक पर पाबंदी होनी चाहिए, वही एडवोकेट रविंद्र मोदी ने कहा कि पुलिस को दी जाने वाली सूचना की गोपनीयता रखी जानी चाहिए। राजीव गांधी युवा मित्र कुलदीप गोयल ने सुझाव दिया कि आने वाले परिवादियों के साथ पुलिस को मित्रता से पेश आना चाहिए ताकि उनकी आधी समस्या उसी समय हल हो सके। पत्रकार रवि गोयल ने सुझाव देते हुए कहा कि शहर के बाहरी इलाकों में भी पुलिस की निरंतर गश्त होनी चाहिए ताकि हुड़दंगियों पर लगाम लग सके। पार्षद साहब राम विद्यार्थी ने भी हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए अपने सुझाव दिए।
इस बैठक में पुलिस मित्र जगतार सिंह ने भी अपने सुझाव देते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में पांच लोगों की टीम बनाकर एक नया तंत्र स्थापित करना चाहिए वही गुरतेज सिंह रामगढ़िया ने सुझाव देते हुए कहा कि पुलिस का भय अपराधियों में समाप्त होता जा रहा है ऐसे में पुलिस को और अधिक एक्टिव होकर कार्य करना चाहिए। रविंद्र सुथार ने श्री दुर्गा मंदिर के पास ट्रैफिक व्यवस्था सुधार का सुझाव दिया। एसआई संजू बिश्नोई ने होली के त्यौहार को इको फ्रेंडली तरीके से मनाने की अपील की। आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगो के निर्माण कार्य चल रहे हैं, वे लोग अपने घरो या दुकानों के आगे से निर्माण सामग्री को व्यवस्थित करें कि ट्रैफिक बाधित नहीं हो। बैठक में द्वारका शर्मा, त्रिलोक चायल, सुनील बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















