बठिंडा में सड़क किनारे गलत खड़ी गाड़ियों ने लोगों की जेब से निकवाए 84 लाख रुपए

ट्रैफिक पुलिस ने 5 वर्षों में टो किए गए वाहनों से 84 लाख, 2 हजार, 500 रुपए जुर्माना वसूला

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) बठिंडा की सिटी ट्रैफिक पुलिस शहर के प्रमुख बाजारों, सड़कों आदि से गलत पार्क किए गए वाहनों और पीली लाइन से बाहर पार्क किए गए वाहनों को टो कर लेती है और फिर उनसे बनता जुर्माना वसूल कर उनके टो किए वाहन को छोड़ देती है, मगर अब पिछले कुछ महीनों से बठिंडा के प्रमुख बाजारों, सड़कों आदि से सिटी ट्रैफिक पुलिस बठिंडा की टो करने वाली गाड़ियां लगभग नदारद ही हैं। गलत पार्क किए गए दो पहिया वाहनों को टो करने/उठाने का काम तो पिछले कई महीनों से लगभग बंद ही है, जिसके कारण लोगों को अब इस बात का डर नहीं है कि हमारा वाहन सिटी ट्रैफिक पुलिस टो करके ले जाएगी, अब बहुत से वाहन बिना किसी डर के शहर के प्रमुख बाजारों, सड़कों आदि के बीच में ही पार्क किए होते हैं जो कि ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं।

यह भी पढ़ें:– देशवासी देश को कमजोर करने वाली ताकतों का समर्थन न करें: संजय भाटिया

संजीव गोयल, आर.टी.आई. एक्टिविस्ट/सचिव (ग्राहक जागो) बठिंडा द्वारा सूचना का अधिकार कानून – 2005 के अधीन एक आर.टी.आई. आवदेन मानयोग सीनियर कप्तान पुलिस बठिंडा के कार्यालय में लगा कर सूचना मांगी कि बठिंडा की सिटी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वर्ष 2018 से लेकर सूचना देने तक जो भी वाहन टो किए गए हैं उनसे वसूले गए जुर्माने की कुल रकम दी सूचना दी जाए और वो जुर्माना प्रति वर्ष जितना-जितना वसूला गया है उसकी कुल रकम की भी सूचना दी जाए। मानयोग सीनियर कप्तान पुलिस बठिंडा के कार्यालय से आर.टी.आई. में मांगी गयी सूचना के जवाब में पत्र नंबर 390 मिति 25 फरवरी 2023 से जो सूचना भेजी गयी है उसके अनुसार वर्ष 2018 से अब तक बठिंडा की सिटी ट्रैफिक पुलिस ने टो किए वाहनों से 84,02,500/- रुपए जुर्माना वसूल किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।