किश्तवाड़ में बादल फटा, पाँच की मौत, 40 लोग लापता

Cloud Burst in Kishtwar
जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूरवर्ती गांव में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना में कई लोगों के लापता होने की आशंका है। एक अधिकारी ने यहां बताया कि डच्चन के होंजर गांव में बादल फटा है। 35 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। अभी तक पांच लोगों के शव मिले हैं। बचाव अभियान जारी है। किश्तवाड़ के उपायुक्त अशोक शर्मा ने बादल फटने की रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक सुदूरवर्ती गांव है। शर्मा ने कहा, ‘गांव में आठ से 10 घर हैं, जहां से बादल फटने की सूचना मिली है। बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। इस बीच रामबन जिले के गुलाबगढ़ के सुदूरवर्ती इलाके से एक बादल फटने की अपुष्ट सूचना भी प्राप्त हुई है।
  • एसएसपी किश्तवाड़ : 9419119202
  • एडिश्नल एसपी किश्तवाड़ : 9469181254
  • डिप्टी एसपी हैडक्वार्टस : 9622640198
  • एसडीपीओ अथोली : 98558512348
  • एसएचओ किश्तवाड़ : 9149695883
  • एसएचओ चत्रू : 9419214272
  • पीसीआर किश्तवाड़ : 9906154100
  • ईआरएसएस : 112

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।