Himachal cloudburst: शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बादल फटने से उत्पन्न आपदा के बीच भारतीय सेना ने अदम्य साहस (Indian Army rescue operation) और तत्परता का परिचय देते हुए चार नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया। गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, अंधेरे, तेज धाराओं और कठिन भू-भाग के बीच सेना की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। Kinnaur Cloud Burst News
बुधवार शाम लगभग 7 बजे ऋषि डोगरी घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बादल फटने से होजिस लुंगपा नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। बाढ़ के तेज बहाव में सतलुज नदी पर बना एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह क्षेत्र सीपीडब्ल्यूडी के अधीन गंगथांग ब्रालम मार्ग पर सक्रिय सड़क निर्माण स्थल था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर सेना का मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) दस्ता तुरंत रवाना किया गया।
तेज धाराओं और प्रतिकूल मौसम का सामना करते हुए टीम घटनास्थल पर पहुंची और नदी के दूसरे किनारे पर चार लोगों को फंसा पाया। एचएडीआर दल ने क्षेत्र को रोशनी से आलोकित किया, नागरिकों को सुरक्षित ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंचाया और घायल व्यक्ति को रिकांग पियो स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया।
अभियान के दौरान सेना ने आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया
अभियान के दौरान सेना ने आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया, जिनमें लॉजिस्टिक्स ड्रोन हाई एल्टीट्यूड (LDHA) प्रणाली शामिल थी। इसके माध्यम से रातभर फंसे लोगों को खाद्य सामग्री और नारियल पानी जैसी आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई गईं। फिलहाल बचाए गए लोगों की देखभाल पूह स्थित सैन्य शिविर में की जा रही है, और जलस्तर कम होते ही उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की योजना है। भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा कि यह अभियान उनकी तत्परता, नवाचार और कठिनतम परिस्थितियों में भी जन-जीवन की रक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
गौरतलब है कि बुधवार को ही कुल्लू जिले के अन्नी उपखंड के भीमद्वारी में बादल फटने से आई बाढ़ में कुछ घर और वाहन बह गए। सौभाग्य से किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। एहतियातन बंजार उपखंड के सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद रखे गए हैं। इसके अलावा, लाहौल-स्पीति जिले के गोंधला क्षेत्र में भी बादल फटने से त्रिलिंग गांव में पानी घुस गया। यद्यपि किसी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर यातायात रोक दिया गया है। Kinnaur Cloud Burst News
Uttarkashi landslide: उत्तरकाशी-गंगनानी मार्ग पर भूस्खलन, घंटों ठप्प रहा यातायात