मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल आएंगे हनुमानगढ़

Jodhpur News
गहलोत ने दी जोधपुर जिले में पेयजल के लिए 62 करोड़ रुपए की मंजूरी

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के जिला स्तरीय समापन समारोह में करेंगे शिरकत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के तृतीय चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा। राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले समापन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। समापन समारोह में राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग जयपुर के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) पवन गोदारा भी हिस्सा लेंगे। जिला स्तरीय समारोह में शिरकत कर मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजे श्रीगंगानगर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री हवाई मार्ग के जरिए बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर से सड़क मार्ग के जरिए हनुमानगढ़ आएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अचानक दौरा फाइनल होने पर शुक्रवार देर शाम तक प्रशासन जिला स्तरीय आयोजन के समापन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। जयपुर में सत्ता को लेकर चल रही खींचतान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह दौरा अहम माना जा रहा है। हर किसी की नजर मुख्यमंत्री के दौरे पर टिकी है।

यह भी पढ़ें:– जानें, पूज्य गुरु जी ने ऐसा क्या किया, जो हरियाणा पूरे भारत में ‘चमक’ उठा

उधर, राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के तृतीय चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत शुक्रवार को दूसरे दिन सभी छह खेलों में विभिन्न मैच हुए। हॉकी पुरुष वर्ग में भादरा ने संगरिया को वॉक आॅवर से हराया। टिब्बी व हनुमानगढ़ में हनुमानगढ़ वॉक ऑवर से विजेता रहा। रावतसर व नोहर में नोहर ने 3-0 से विजय हासिल की। पीलीबंगा-भादरा के बीच हुए मैच में भादरा की टीम 1-0 से विजयी रही। महिला हॉकी वर्ग में पीलीबंगा व भादरा मैच में पीलीबंगा ने 5-0 से बाजी मारी। रावतसर व टिब्बी में टिब्बी, हनुमानगढ़ व नोहर में हनुमानगढ़ 1-0 से, संगरिया व भादरा में भादरा की टीम 1-0 से विजयी रही। टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग में पीलीबंगा व हनुमानगढ़ के मैच में हनुमानगढ़ 66 रन से, टिब्बी व रावतसर में रावतसर 5 विकेट से, नोहर व संगरिया में संगरिया 5 विकेट से, पीलीबंगा व टिब्बी में पीलीबंगा 21 रन से तथा हनुमानगढ़ व रावतसर के बीच हुए मुकाबले में रावतसर की टीम 60 रन से विजेता रही।

पुरुष वर्ग की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में संगरिया व हनुमानगढ़ मैच में संगरिया 3 विकेट से, टिब्बी व नोहर में टिब्बी 12 रन से, भादरा व पीलीबंगा में पीलीबंगा 12 रन से, संगरिया व टिब्बी में संगरिया 11 रन से तथा हनुमानगढ़ व नोहर के बीच हुए मुकाबले में हनुमानगढ़ की टीम 8 विकेट से विजेता रही। खो-खो महिला वर्ग प्रतियोगिता में रावतसर व हनुमानगढ़ में रावतसर 10 अंक से, नोहर व टिब्बी में नोहर 1 पारी व 9 अंक से, संगरिया व पीलीबंगा में संगरिया 5 अंक से, भादरा व हनुमानगढ़ में भादरा की टीम 1 पारी व 5 अंक से विजेता रही। शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ व भादरा में हनुमानगढ़ 2-0 से, नोहर व पीलीबंगा में नोहर वॉक आॅवर से, टिब्बी व रावतसर में टिब्बी 2-0 से, संगरिया व भादरा में संगरिया 2-0 से विजेता रहा। पुरुष वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में संगरिया व टिब्बी में टिब्बी 2-1 से, पीलीबंगा व नोहर में पीलीबंगा 2-0 से, रावतसर व भादरा में रावतसर वॉक ऑवर से, हनुमानगढ़ व टिब्बी में टिब्बी 2-0 से विजेता रहा। वॉलीबॉल महिला वर्ग में रावतसर व पीलीबंगा में पीलीबंगा, संगरिया व हनुमानगढ़ में संगरिया, टिब्बी व नोहर में टिब्बी, भादरा व पीलीबंगा में भादरा, टिब्बी व पीलीबंगा में टिब्बी 2-0 से विजेता रहा।

कबड्डी पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में नोहर व हनुमानगढ़ में नोहर 3 अंक से, संगरिया व भादरा में भादरा 10 अंक से, रावतसर व टिब्बी में टिब्बी वॉक आॅवर, पीलीबंगा व हनुमानगढ़ में पीलीबंगा 7 अंक से विजेता रहा। कबड्डी महिला वर्ग प्रतियोगिता में नोहर व रावतसर में रावतसर 70 अंक से, टिब्बी व भादरा में भादरा 71 अंक से, पीलीबंगा व संगरिया में संगरिया 33 अंकों से, हनुमानगढ़ व रावतसर में रावतसर 89 अंकों से विजेता रहा। राजीव गांधी स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, शूटिंग वॉलीबॉल व हॉकी, बैबी हैप्पी कॉलेज परिसर में क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को राजीव गांधी स्टेडियम में समारोहपूर्वक होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।