Punjab News: पंजाब में कानून-व्यवस्था पर सीएम भगवंत मान ने की हाई-लेवल बैठक

Punjab News
Punjab News: अधिकारियों की बैठक लेते सीएम भगवंत मान।

नशा, गैंगस्टर और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस, पुलिस को सख्त निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab News: पंजाब में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक हाई-लेवल समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस महानिदेशक आईपीएस गौरव यादव सहित सभी रेंज के आईजी, डीआईजी, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने राज्य की सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा तस्करी, गैंगस्टर गतिविधियों और संगठित अपराध के खिलाफ सरकार की नीति पूरी तरह जीरो टॉलरेंस की है। Punjab News

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए और गैंगस्टरों के खिलाफ आने वाले समय में और भी कठोर कार्रवाई की जाए। बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि पिछले चार वर्षों में विभिन्न अपराधों में कुल 85,418 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री मान ने छोटे-छोटे विवादों और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए सहमति निपटारा मुहिम को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को अदालतों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और समस्याओं का समयबद्ध समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने दोहराया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। Punjab News

यह भी पढ़ें:– HKRN News: हरियाणा में 49 फील्ड सर्वेयर की भर्ती

अधिकारियों की बैठक लेते सीएम भगवंत मान।