पूर्व सीएम चन्नी की मुश्किलें बढ़ी

Bhagwant Mann
प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मौजूद जसइंदर और उनके पिता मनजिंदर सिंह चन्नी से मुलाकात की जानकारी देते हुए।

सीएम मान ने खिलाड़ी से रिश्वत मांगने के पेश किए सबूत

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आईपीएल क्रिकेटर को नौकरी के नाम पर 2 करोड़ की रिश्वत के मुद्दे पर सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी में जबरदस्ती जुबानी जंग छिड़ गई है। अपने तय ऐलान के मुताबिक आज पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी के खिलाफ सबूत पेश किए। सीएम मान ने चंडीगढ़ में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आईपीएल में पंजाब की टीम से जुड़े जसइंदर सिंह को नौकरी देने के नाम पर चन्नी के भतीजे ने 2 करोड़ मांगे। सीएम मान क्रिकेटर जसइंदर व उसके पिता मनजिंदर सिंह को भी साथ में लाए।

भगवंत मान ने कुछ डॉक्यूमेंट पेश करते हुए दावा किया कि क्रिकेटर जसइंदर सिंह से ही चन्नी के भतीजे जश्न ने नौकरी के बदले में 2 करोड़ रुपए मांगे थे। इस दौरान भगवंत मान ने कुछ तस्वीरें भी दिखाईं जिसमें चन्नी और क्रिकेटर के पिता बात करते दिख रहे थे। सीएम मान ने मीडिया को क्रिकेटर जसइंदर और चन्नी की मुलाकात की फोटो दिखाते हुए कहा कि अब चन्नी खुद फैसला कर लें कि ये वही हैं या कोई और है?

ज्ञातव्य है कि सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने संगरुर में रैली में कहा कि मैं हिमाचल में आईपीएल मैच देखने गया था। वहां एक क्रिकेटर ने बताया कि चन्नी के सीएम रहते भतीजे ने नौकरी के लिए 2 करोड़ मांगे। इसके जवाब में चन्नी चमकौर साहिब के गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब पहुंचे। वहां चन्नी ने कहा कि यदि मैंने किसी से भी एक पैसा लिया हो तो मेरा कुछ न रहे। चन्नी ने कहा था कि सूबे के मुख्यमंत्री ने उनके पीछे विजिलेंस लगा रखी है। वह किसी भी तरीके से उन्हें जेल से डालना चाहते हैं।

सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि चन्नी के तत्कालीन प्रमुख सचिव हुसन लाल ने क्रिकेटर के बारे में उन्हें (पूर्व मुख्यमंत्री को) जानकारी दी थी। चन्नी मामले को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए लाने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन जसइंदर को जशन से मिलने के लिए कहा था। जसइंदर और उसके पिता चन्नी के भतीजे से मिले तो उसने नौकरी के लिए दो करोड़ रुपए की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने पर असमर्थता जताई तो नौकरी नहीं दी गई।

चन्नी ने दिया जवाब, मैंने किसी को अपने भतीजे को मिलने को नहीं कहा, मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही

चन्नी भी चंडीगढ़ में ही मीडिया के सामने आ गए। चन्नी ने कहा कि सीएम भगवंत मान उन्हें बदनाम कर रहे हैं। उनके परिवार का जीना हराम कर दिया है। मुझे मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। लगता है सीएम मान ने जसइंदर से नौकरी के बदले मेरी बदनामी का सौदा किया है। चन्नी ने कहा कि मैंने कभी भी किसी व्यक्ति को नौकरी देने के दौरान यह नहीं कहा कि मेरे भतीजे या भांजे को मिल लो। मैंने कभी झूठी सौंगध नहीं खाई।

यह भी पढ़ें:– AIG Ashish Kapoor Arrested: पंजाब पुलिस के एआईजी गिरफ्तार