सीएम फ्लाइंग की करनाल फायर ब्रिगेड ऑफिस में छापेमारी

CM Flying Raid

टीम ने की गाड़ियों की चैकिंग, उपकरणों की जानकारी भी ली

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के करनाल में सीएम फ्लाइंग ने फायर ब्रिगेड ऑफिस में छापामारी की, जिसके बाद फायर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने फायर ऑफिस में खड़ी गाड़ियों की जांच की और उनमें मौजूद एक-एक उपकरण की भी जानकारी ली। किस गाड़ी की क्या स्थिति है और उनमें किस तरह के उपकरण है।

यह भी पढ़ें:– ट्रैक्टर एजेंसी स्वामी के घर डकैती, बंदूक की नोक पर 10 लाख लूटे

सोमवार को सेक्टर 4 में सीएम फ्लाइंग की टीम फायर ब्रिगेड ऑफिस में पहुंची। अचानक आई टीम को देख फायर अधिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए। सीएम फ्लाइंग की टीम ने गाड़ियों के अंदर तक पूरी चैकिंग की और गाड़ी को स्टार्ट करके देखा। गाड़ी में वाटर सप्लाई सही है या नहीं। उपकरण है या नहीं। यदि उपकरण है भी तो वे ढंग से काम कर रहे है या नहीं, इसकी जांच की गई।

गाड़ियों के रखरखाव की भी गहनता से जांच की गई। इस दौरान फायर अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। फायर अधिकारी राजीव भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए कहा कि सीएम फ्लाइंग की टीम यहां पर आई है और चेकिंग की जा रही है। गाड़ियों की चेकिंग की गई है। गाड़ियां ठीक होंगी तभी जनता को बेहतर सुविधा मिल पाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here