हमसे जुड़े

Follow us

12.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More

    CM Flying Raid: गांव किरढ़ान की डेयरी पर सीएम फ्लाइंग का छापा

    Fatehabad News
    Fatehabad News: गांव किरढ़ान की डेयरी पर सीएम फ्लाइंग का छापा

    7500 लीटर दूध और 135 किलो मिल्क पाउडर बरामद, बिना लाइसेंस चल रहा था चिलिंग प्लांट

    फतेहाबाद/भट्टूकलां (सच कहूँ/मनोज सोनी)। Bhattu Kalan News: गांव किरढ़ान में मिलावटखोरी की गुप्त सूचना पर सीएम फ्लाइंग टीम ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध रूप से संचालित डेयरी पर छापा मारा। यह छापामारी सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई, जिसमें टीम ने मौके से लगभग 7500 लीटर दूध और 135 किलो मिल्क पाउडर बरामद किया। कार्यवाही के दौरान टीम को डेयरी में कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि डेयरी का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। Fatehabad News

    डेयरी का संचालन गांव किरढ़ान निवासी सुनील द्वारा किया जा रहा था। इस चिलिंग प्लांट से एक 2500 लीटर क्षमता के टैंक और पास खड़े एक 5000 लीटर दूध से भरे टैंकर को भी जब्त किया गया। टीम में इंचार्ज सुनैना के साथ सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र, एएसई सुरेन्द्र, एचसी विजय, और खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद सिंह शामिल रहे।

    दूध और मिल्क पाउडर के कई नमूने एकत्रित किए | Fatehabad News

    टीम ने मौके से दूध और मिल्क पाउडर के कई नमूने एकत्रित किए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, बरामद किया गया पाउडर दूध की मात्रा और गाढ़ापन बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता था। जांच में सामने आया है कि यहां से दूध को पंजाब सहित अन्य स्थानों की डेयरियों में भेजा जाता था। खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और बिना अनुमति चिलिंग प्लांट संचालन के चलते प्लांट संचालक सुनील और टैंकर चालक जगदीश के खिलाफ चालान किया गया है। अब इस मामले में न्यायिक कार्रवाई फतेहाबाद कोर्ट में की जाएगी।

    मिलावट के खिलाफ मुहिम आगे भी जारी रहेगी: सुनैना

    सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने स्पष्ट किया कि मिलावट के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, और ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे। Fatehabad News

    यह भी पढ़ें:– विधायक ने छात्रों को बांटी पानी की बोतल व कॉपियां