सीएम ने अहमदगढ़ व अमरगढ़ के नए तहसील कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

Punjab News
Punjab News: अहमदगढ़ व अमरगढ़ में तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री भगवंत मान।

मलेरकोटला जिले को दी 13 करोड़ रुपये की सौगात, आमजन को मिलेगी राहत

  • लोगों के टैक्स का पूरा पैसा जनकल्याण पर होगा खर्च: सीएम

मलेरकोटला/अहमदगढ़/अमरगढ़ (सच कहूँ/गुरतेज जोशी/सुरिंदर सिंगला)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को मलेरकोटला जिÞले के अहमदगढ़ और अमरगढ़ सब-डिविजनों में नवनिर्मित तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के नागरिकों को 13 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य उनकी सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें हर नागरिक के टैक्स के एक-एक पैसे को जनता के हित में खर्च किया जाएगा। Punjab News

सीएम ने जानकारी दी कि अमरगढ़ में बने तहसील कॉम्प्लेक्स पर 6 करोड़ 36 लाख रुपये तथा अहमदगढ़ में बने भवन पर 6 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत आई है। अमरगढ़ का तहसील कॉम्प्लेक्स 27,000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में फैला है, जिसमें एस.डी.एम. कार्यालय, कोर्ट रूम, एक बड़ा हॉल, 26 केबिन और विभिन्न अन्य कार्यालय स्थापित किए गए हैं।

प्रशासनिक सेवाओं में आएगा सुधार | Punjab News

भगवंत मान ने आश्वस्त किया कि इन नए कार्यालयों में स्टाफ को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, जिससे प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी और जनता को समय पर सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि ये कॉम्प्लेक्स न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

अहमदगढ़ भवन में आधुनिक सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि अहमदगढ़ में नवनिर्मित तहसील कॉम्प्लेक्स 2.39 एकड़ भूमि पर तैयार किया गया है, जो तीन मंजिला इमारत है। इसमें एस.डी.एम. कोर्ट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कार्यालय, पटवारखाना, रजिस्ट्रेशन काउंटर, स्टाफ रूम और अन्य विभागों के कार्यालय शामिल हैं। विशेष रूप से दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप और लिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है। सीएम मान ने कहा कि हजारों लोग प्रतिदिन अपने कार्यों के लिए इन कार्यालयों में आते हैं। इसलिए इन आधुनिक भवनों का निर्माण जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। Punjab News

यह भी पढ़ें:–स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: पिछले वर्ष के परिणामो से भी खराब परिणाम रहा कैथल जिले का, प्रदेश में 18वे से 61वे स्थान पर पहुंचा कैथल शहर