सीएम मान ने लड़कियों को दिया राखी का तोहफा, आंगनवाड़ी वर्करोें के 6 हजार पद भरने का ऐलान

  • मैरिट के आधार पर पारदर्शी ढंग से भरे जाएंगे पद : भगवंत मान

  • सीएम ने विपक्ष पार्टियों पर साधा निशाना, कहा- लोगों ने अकालियोंं और कांग्रेसियों के पंजाब विरोधी रुख के कारण उनका साथ छोड़ा

सच कहूँ/राजन मान
बाबा बकाला (अमृतसर)। राज्य की लड़कियों के लिए राखी के तोहफे का ऐलान करते पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को आंगनवाड़ी वर्करों के 6 हजार पद भरने का ऐलान किया, जो पूरी तरह मैरिट के आधार पर पारदर्शी ढंग से भरे जाएंगे। यहां राखी पुण्या मौके करवाए समारोह दौरान लोगों को संबोधित करते सीएम ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया को 45 दिनोंं में मुकंमल करने की तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि समूह भर्ती प्रक्रिया मैरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से पूरा की जाएगी, जिसके लिए कार्यप्रणाली तैयार की जा रही है।

सीएम ने कहा कि इसके अलावा पंजाब पुलिस में हाल ही में 4300 पद भरे गए हैं और चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र आगामी दिनों में सौंप दिए जाएंगे। सीएम ने दृढ़ता के साथ कहा कि राज्य सरकार पढ़े-लिखे युवाओं को विदेशों में जाने के रुझान को रोकने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सरकारी और प्राईवेट क्षेत्र में रोजगार के और भी मौके पैदा किए जा रहे हैं। मान ने कहा कि राज्य सरकार इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिन-रात काम कर रही है।

शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस पर निशाना साधते सीएम ने कहा कि इन दोनों पार्टियों के पंजाब विरोधी स्टैंड के कारण राज्य के लोगों ने इन पार्टियों से मुंह फेर लिया। उन्होंनेकहा कि इन पार्टियों ने राज्य को बेरहमी से लूट, जिस कारण लोग इनसे खफा हैं। मान ने कहा कि लोगों द्वारा रद्द किए इन नेताओं को अब लोगों में जाने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। यहां तक कि उनको कॉन्फ्रैं सें भी नहीं करनी चाहिए।

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह और शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को आड़े हाथों लेते सीएम ने कहा कि यह नेता अपने महिलों की ऊंची दीवारों में रहे और कभी आम आदमी की परवाह नहीं की। सीएम ने कहा कि जब उनके पास फाईलें आती हैं तो इन फाईलों द्वारा इन नेताओं के कार्यकाल दौरान राज्य की हुई दयनीय स्थिति को देखकर उनका मन बहुत उदास और दुखी होता है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने लोगों की भलाई की तरफ ध्यान देने की बजाय सिर्फ गैर-कानून्नी तरीके से पैसा इकट्ठा करने पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे गुनाहों के लिए आरोपी नेताओं के विरुद्ध शिकंजा कसने के लिए बारीकी से काम कर रही है।

आगामी पांच सालों में पंजाब में बनाए जाएंगे 16 नए मैडीकल कॉलेज : मान

सीएम ने कहा कि आगामी पांच सालों में 16 नए मैडीकल कॉलेज बनाए जाएंगे, जिससे मैडीकल कॉलेजों की कुल्ल गिनती 25 हो जाएगी और इसके साथ पंजाब, मैडीकल शिक्षा का धुरा बन जाएगा। उन्होंने कहा कि मैडीकल शिक्षा हासिल करने के चाह्वान विद्यार्थियों को अब यूक्रेन जैसे देशों में नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इन मैडीकल कॉलेजों में ही उनको मैडीकल शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। सीएम ने कहा कि पूर्व सरकारों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन ‘आप’ सरकार का ध्यान हर जिले में मैडीकल कॉलेज बनाने की तरफ है। मान ने कहा कि राज्य सरकार ने आगामी खरीद सीजन दौरान धान की निर्विघन खरीद को यकीनी बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से पंजाब में धान की ढुलाई रोकने पर विशेष चौकसी रखी जाएगी, जिसके लिए नयी पहलकदमियां की जा रही हैं। मान ने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सीमावर्त्ती क्षेत्र के विकास पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर जिले के कलानौर के लिए पहले की एक कृषि कॉलेज मंजूर हो चुका है और इसी तरह भगवंत मान ने कहा कि स्थानीय सिविल अस्पताल के साथ साथ बाबा बकाला में आई.टी.आई. का स्तर भी ऊंचा उठाया जाएगा। इससे पहले स्थानीय विधायक दलबीर सिंह टौंग ने सीएम और अन्य गणमान्यजनों का स्वागत किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here