सीएम मनोहर लाल तथा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया संबंधित अधिकारियों के साथ मंथन

Manohar Lal Khattar Sachkahoon

अरावली पर्वत श्रृंखला में बनेगी वर्ल्ड क्लास ट्रेकिंग व जंगल सफारी

  • प्रोजेक्ट तैयार करने को अधिकारियों को दिए निर्देश

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। जिला में अरावली पर्वत श्रृंखला में ट्रेकिंग तथा जंगल सफारी बनाई जाएगी। इसके लिए परियोजना तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस सफारी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ वन तथा पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ गहनता से चर्चा की। अधिकारियों को इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने यहां पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एसपीवी बनाकर योजनाबद्ध तरीके से इस प्रोजेक्ट पर काम करें। अभी यह प्रोजेक्ट अपने शुरूआती दौर में ही है।

मुख्यमंत्री ने (Manohar Lal Khattar) कहा कि वर्ल्ड क्लास वन या जंगल सफारी विकसित करने के लिए एक कमेटी बनाकर प्रोजेक्ट तैयार करें, जिसमें पर्यटन तथा वन विभाग के अधिकारियों के अलावा गुरुग्राम तथा नूंह जिलों के उपायुक्तों और जिला विकास पंचायत अधिकारियों को शामिल करें। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट का पूरा खाका तैयार करके उसे चरणबद्ध तरीके से लागू करें, जिसमें हर चरण के लिए समय सीमा तय हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जंगल सफारी को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए विश्व स्तरीय विशेषज्ञों से राय व सुझाव प्राप्त किए जाएं। प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार होने के बाद उसके ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी विकसित होने से एक ओर जहां इस पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों से यहां काफी संख्या में लोग पर्यटन के लिए आएंगे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे।

3800 हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव

बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने एक पॉवर प्वायंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दर्शाया कि अरावली पर्वत श्रृंखला एक सांस्कृतिक धरोहर है जहां पर पक्षियों, वन्य प्राणियों, तितलियों आदि की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। कुछ वर्षों पहले करवाए गए सर्वे के अनुसार अरावली पर्वत श्रृंखला में पक्षियों की 180 प्रजातियां, मैमल्स यानी स्तनधारी वन्य जीवों की 15 प्रजातियां, रेप्टाईल्स यानी जमीन पर रेंगने वाले, पानी में रहने वाले प्राणियों की 29 प्रजातियां तथा तितलियों की 57 प्रजातियां हैं। इस प्रेजेंटेशन में जंगल सफारी के लिए गुरुग्राम तथा नूंह जिलों की अरावली पर्वत श्रृंखला में पड़ने वाले लगभग 3800 हेक्टेयर (10 हजार ऐकड़) भूमि का प्रस्ताव किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here