किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Manohar Lal
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रोफाइल फोटो

किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा अगले माह तक दिया जाएगा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) ने आज कहा कि हाल ही हुई बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा अगले माह तक दिया जाएगा। खट्टर भिवानी जिला के गांव तिगड़ाना व धनाना गांव में जन सवांद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां खेतों में पानी का नियमित ठहराव है, वे किसान पंरपरागत खेती की अपेक्षा मछली पालन व्यवसाय को अपनाएं। खट्टर किसानों से बातचीत करने के लिए, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी.दलाल के साथ खेत में पहुंचे। मुख्यमंत्री गांव धनाना निवासी बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियन नीतू घनघस को उनकी उपलब्धि पर बधाई देने उनके घर पहुंचे। मुख्यमंत्री एयरफोर्स के जवान मुकेश के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here