Haryana News: सीएम मनोहर का महिलाओं के लिए मनमोहक ऐलान

Haryana News
Haryana News: सीएम मनोहर का महिलाओं के लिए मनमोहक ऐलान

हो गई पुरानी अब परेशानी की बातें, महिलाओं को दी तीन बड़ी सौगातें

Haryana Update: पानीपत में महिलाओं में उत्साह और उमंग हरियाली तीज के संग देखने को मिला। इस अवसर पर महिलाओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने त्यौहार के उपलक्ष्य में उनके लिए तीन बड़े तोहफे देकर उनके लिए खुशियों का आगाज किया। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित, राज्य स्तरीय उत्सव में 50,000 से अधिक महिलाओं ने शामिल होकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया।

इस मौके पर खट्टर ने कहा कि तीज का त्यौहार हरियाणवी संस्कृति का प्रतीक है और इसे हर वर्ष प्रत्येक व्यक्ति को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने पहली सौगात के रूप में प्रत्येक जिला केंद्र पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए 50 से 100 पोटा केबिन स्थापित करने की घोषणा की, जहां साप्ताहिक आम बाजार या हॉट आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर और जरूरत पड़ी तो इसे ब्लॉक व अन्य स्तर तक ले जाया जायेगा।

वहीं दूसरी सौगात के तौर पर सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत न्यूनतम 31,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 41,000 रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अधिकतम राशि 71,000 रुपये है। न्यूनतम और अधिकतम राशि के बीच बड़ा अंतर है। 10,000, अंतर कम हो जाएगा।

इसी के मद्देनजर सीएम मनोहर लाल ने तीसरी घोषणा महिला शिक्षा पर की। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं को दो-दो परिवारों की देखभाल करनी होती है, इसलिए अधिक अवसर देने होंगे।’’ अगर राज्य के सरकारी या निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के पास बुनियादी ढांचा या भवन है, और अगर वो चाहते हैं तो वहां महिलाओं के लिए डिग्री कॉलेज स्वीकृत किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here