
खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय अनाज मंडी मे विकास रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि खरखौदा के विकास के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विधायक पवन द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा खरखौदा शहर के विकास के लिए 5 करोड रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा की सरकार ने अपने 1 वर्ष के शासनकाल में चुनाव के दोरान जो घोषणा पत्र में वादे किए थे। इनमें से 56 वादो को पूरा करने का काम किया है और लगभग 96 वादे इस वर्ष के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खरखौदा की रैली ने आज यह सिद्ध कर दिया है कि आज हरियाणा सुशासन और पारदर्शिता के साथ खड़ा है। इससे विश्वास होता है कि पूरे प्रदेश में विकास दोगुनी गति से हो रहा है। Kharkhoda News
मुख्यमंत्री ने विधायक पवन खरखौदा की तारीफ करते हुए कहा कि इस हल्के का सरकार बनाने में अहम योगदान रहा है। सबसे ज्यादा वोटो से इस हल्के ने जीत दिलाई है और यह इतिहास में पहली बार हुआ है इस क्षेत्र में पहली बार कमल का फूल खिला। इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। खरखौदा की पवित्र धरती किसानो कर्मीको की भूमि है हमारे किसानों ने खेतों से लेकर देश की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाई है। सरकार में किसान, कर्मचारी, महिलाओं, बुजुर्गों हर वर्ग का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खरखौदा के विकास में 2081 करोड रुपए खर्च किए गए। जिनमें से 1027 करोड रुपए आईएमटी के विकास पर खर्च किए जा रहे हैं। आने वाले समय में यह औद्योगिक क्षेत्र दुनिया के नक्शे पर अपनी पहचान बनाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में क्षेत्र में मात्र 300 करोड रुपए खर्च किए गए थे। बीजेपी की सरकार में 11 वर्षों के कार्यकाल में 2081 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आईएमटी क्षेत्र में 18 हजार करोड रुपए से अल्फा मेगा परियोजना स्थापित की जा रही है। 2 हजार करोड रुपए मारुति सुजुकी प्लांट पर निवेश किया जाएगा। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार में 6 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से न्यायिक परिसर का निर्माण किया गया। साढे 4 करोड रुपए की लागत से एमटी प्लांट का निर्माण किया गया । नई अनाज मंडी का विस्तार करने के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपए खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 2017 संकल्प लेकर चुनाव प्रचार का आरंभ किया था । घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएग । क्योंकि भाजपा जो चुनाव में अन्य पार्टियों द्वारा घोषणा पत्र लागू किए जाते हैं और बाद में सरकार बनने पर उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है।
परंतु भाजपा द्वारा जो घोषणा पत्र जारी किया जाता है उसको घोषणा पत्र न समझ कर संकल्प के तौर पर प्रदेश की जनता के हित के लिए काम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देने का वादा किया गया था जिसे पूरा करने का काम किया जा रहा है। हमने शपथ लेते ही 24000 युवाओं को नौकरी देने का काम किया। किडनी के डायलिसिस करवाने पर 20 से 25 हजार रुपए का खर्च आता था जिसे सरकार ने फ्री किया। प्रदेश में 2804 आंगनबाड़ी केंद्र सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रो के रूप में परिवर्तन कर दिया है। जबकि 10 हजार आंगनबाड़ी केंद्रो को सक्षम बनाने का संकल्प है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जो किसानों की फसलों पर एमएसपी देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि आज किसानों की मंडी में फसल आने के 48 घंटे बाद उनके खातों में पैसा भेज दिया जाता है।
अभी तक 12 लाख किसानों को उनके खाते में पैसा भेजने का काम सरकार द्वारा किया गया। किसानों को अपनी फसल मंडी में लाने के लिए उनका गेट पास अब घर बैठे मिलता है । उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के इलाज के लिए परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं है । सरकार सारा खर्च उठा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिले इसके लिए 250 अटल लाइब्रेरी खोलने का काम किया है । यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल लाड्डो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बहनों को ₹2100 देने का वादा पूरा किया। जिसके लिए पहले ही बजट में 5 लाख करोड रुपए का खर्च सरकार ने उठाया। जिसमें 10 लाख बहनों को उनके खाते में पैसे भेजने का काम किया। इसके अलावा अब जो भी बहने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं उनको भी अगले माह से पैसे भेजे जाएंगे। महिलाओं को रसोई खर्चे में राहत मिले इसके लिए ₹500 का गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।
हैप्पी योजना के अंतर्गत 3601 कार्ड बनाए गए हैं। जिसमें बुजुर्ग व्यक्तियों को 1000 किलोमीटर में रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 7366 मकान बनाने का काम किया ताकि गरीबों को अपना मकान मिल सके। उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में सरकार ने दुगनी ताकत के साथ प्रदेश को विकास की गति में आगे बढ़ाया है आने वाले समय में भी प्रदेश मे विकास रफ्तार को तीन गुना किया जाएगा। विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उनके संघर्ष में उनका बहुत साथ दिया है। दो बार हार के बाद भी जनता ने उनका साथ नहीं छोड़ा और तीसरी बार खरखौदा के इतिहास में पहली बार कमल का फूल खिलकर मेरा साथ दिया है। अभी तक उन्होंने 22 रैली अपने क्षेत्र में कर चुके हैं और आज यह 23 वी जो सभी रिकॉर्ड तोड़कर जनता ने आशीर्वाद दिया है। Kharkhoda News
वह जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद को कभी भूलेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि जो काम 30 साल से नहीं हुआ था वह उन्होंने 1 वर्ष में पूरा करने का काम किया। 50 गांव की मेरी बहनों को पढ़ाई करने के लिए बाहर जाना पड़ता था। कन्या कॉलेज को सरकारी कॉलेज का दर्जा दिलाने का काम किया ताकि उन्हें कम फीस में अच्छी पढ़ाई मिल सके। मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में खरखौदा का बहुत बड़ा योगदान रहा है और योगदान को और अधिक ज्यादा करने में गोहाना और खरखौदा ने मिलकर क्षेत्र में माहौल बनाया और आसपास की सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि गोहाना को मुख्यमंत्री जिला बना दे, और खरखौदा को उससे अलग रखें।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि खरखौदा मे पहली बार कमल का फूल खिलाने का काम किया है। इससे पहले भी आप लोगो ने एक पूर्व विधायक को तीन बार विधायक बनाया परंतु कोई काम नही हुआ। पवन को तीन बार विधायक बना दो क्षेत्र को दुनिया के नक्शे पर चमकाने का काम किया जाएग। सोहटी व थाना कला गांव मे बनने वाले हेल्थ सब सेंटर की आधारशिला रखी जो एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनाए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, मंत्री अरविंद शर्मा, विधायक देवेंद्र कादियान, निखिल मदान, सतीश नांदल, मेयर राजीव जैन, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, ब्लॉक समिति चेयरमैन सितेंद्र दहिया, नगरपालिका चेयरमैन हीरालाल इंदौर, प्रदीप सांगवान,सोमबीर आर्य, मंडल अध्यक्ष नरेश पाराशर, उमेश, अठगामा के प्रधान सरपंच विनोद गोपालपुर, प्रमोद सरपंच, नवीन जांगड़ा, एसडीएम निर्मल नागर आदि मौजूद रहे।
विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने रखी मांग | Kharkhoda News
फरमाना अनाज मंडी को स्थाई करवाने, नहरो का पूर्ण निर्माण जिसमें पाई माइनर, रोहना माइनर, कव्वाली माइनर, जटोला, सिसाना माइनर, गढी सिसाना माइनर, सिलाना माइनर जिन मे पानी की बहुत समस्या है या तो इनमें पानी आता नहीं पानी आता है तो आखिरी छोर तक नहीं पहुंच पता। पानी की क्षमता ठीक करवाने की मांग की। जिन ट्रेनों के पुल टूटे हुए हैं या कंडम हो चुके हैं उनका पूर्ण निर्माण कराया जाए। दादी घुघड़ी देवी के नाम से किसी पार्क का नामकरण या भवन बनवाने की मांग की, दादा कुशाल सिंह दहिया के नाम से चौक का नामकरण व लाइब्रेरी का निर्माण करवाने की मांग की, नारायण महाराज के नाम से किसी चौक का नामकरण किया जाए आदि अनेक मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखें।
विकास रैली में भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री हुए क्षेत्र पर मेहरबान
खरखौदा शहर के विकास के लिए 5 करोड रुपए दिए इसके अलावा विधायक द्वारा सोंपे गए मांग पत्र में थाना कंला चौक व दिल्ली चौक का सौंदर्यीकरण, शहर में एक मुख्य पार्क जिसके लिए 8 करोड रुपए खर्च करके बनाने की घोषणा, शहर में खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण जिस पर साढे तीन करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, कूड़े का निस्तारण करने के लिए कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जाएगा जिस पर 8 करोड़ 37 लख रुपए खर्च किए जाएंगे। बच्चों के लिए पढ़ाई करने के लिए आधुनिक लाईब्रेरी बनाई जाएगी, पीने के पानी की सप्लाई जिस पर 36 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से कार्य को पूरा किया जाएगा। ताकि शहर वासियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
यदि नगर पालिका द्वारा शहर में नई जगह दी जाएगी तो नया रेस्ट हाउस बनाया जाएगा। मल्टी स्टोरेज पार्किंग के निर्माण के लिए विचार किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग की 45 किलोमीटर की सड़क मार्ग साढे 28 करोड रुपए की लागत से बनाई जाएगी । जिसमें ककरोई – बिधलान, खांडा- खांडा खुर्द , गोपालपुर से पिपली, रोहना से मटिनडु व अन्य सड़क मार्ग। इसके अलावा 175 किलोमीटर 42 सड़क मार्ग की मरम्मत की जाएगी 32 किलोमीटर की 6 सड़कों को स्पेशल रिपेयर , मार्केटिंग बोर्ड की 31 किलोमीटर की सड़क मार्ग की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा सात सड़कों की रिपेयरिंग करवाने के लिए 465 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। 25 किलोमीटर खेतों के रास्ते को पक्का किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– सड़क से कारोबार को मिलनी थी रफ्तार, वही बन गई अवैध खनिज परिवहन का शॉर्टकट














