अग्रोहा के विकास के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

Hisar News
Hisar News: अग्रोहा के विकास के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी में शामिल होगा अग्रोहा | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने अग्रोहा के विकास को गति प्रदान करने के लिए हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी में अग्रोहा को शामिल करने की घोषणा की। अब हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा जिला हिसार के अग्रोहा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि हिसार में बन रहे हवाई अड्डे का नाम भी महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है। Hisar News

इस हवाई अड्डे के बनने से हरियाणा की दुनिया के हवाई नक्शे पर एक अलग पहचान बनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के समानता व सामाजिक समरसता के सिद्धांतों के अनुकूल ही हरियाणा सरकार ने हर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों, व्यापारियों और निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहनों के साथ-साथ सरकारी सेवाओं की समय पर प्रदायगी भी सुनिश्चित की गई है। इससे पूंजी निवेश के लिए आज हरियाणा देश-विदेश के उद्यमियों की पहली पसंद बन गया है।

10 वर्षों में प्रदेश में 6.71 लाख से ज्यादा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग लगे

श्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हरियाणा सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 लागू की गई है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एम.एस.एम.ई. विभाग का गठन किया गया है। गत 10 वर्षों में प्रदेश में 6 लाख 71 हजार 524 सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग लगे हैं तथा इनमें 34 लाख लोगों को रोजगार मिला है। इतना ही नहीं, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। Hisar News

हिसार हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए भरी जाएगी पहली उड़ान – डॉ कमल गुप्ता

कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन के नाम से 7200 एकड़ भूमि पर बड़ा हवाई अड्डा बन रहा है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अगले 7 से 10 दिनों के अंदर हवाई अड्डे को लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा और इसके बाद 10 दिनों के अंदर ही इस हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरी जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण भी दे दिया गया है।

उम्मीद है इसी महीने हवाई अड्डे का उद्घाटन हो जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की चेयर पर्सन सावित्री जिंदल,पंचकूला नगर निगम मेयर श्री कुलभूषण गोयल उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी सहित अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। Hisar News

यह भी पढ़ें:– भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here