New Bus Stand: टोहाना को कल मिलेगा नए बस स्टैंड का तोहफा, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

Tohana News
Tohana News: टोहाना को आज मिलेगा नए बस स्टैंड का तोहफा, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल)। New Bus Stand Tohana: लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार आज पूरी होने जा रही है। टोहाना को कल नया बस स्टैंड मिलने जा रहा है जिसका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला करेंगे। Tohana News

जानकारी के अनुसार टोहाना में पुराने बस स्टैंड की स्थिति बेहद दयनीय थी। डांगरा रोड स्थित यह बस स्टैंड नीचे स्तर पर बना होने के कारण बरसात के दिनों में जलमग्न हो जाता था और जगह कम होने के कारण भारी भीड़ रहती थी। लंबे समय से नए बस स्टैंड के निर्माण कार्य को लेकर लोगों में उत्सुकता थी, जो अब नए बाइपास पर बस स्टैंड तैयार होकर उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। समाचार लिखे जाने तक विभागीय टीमें अंतिम तैयारियों में जुटी थीं।

बताया जा रहा है कि इससे पहले दमकोरा टोहाना स्टेडियम से सांसद खेल महोत्सव की शुरूआत राज्यसभा सांसद सुभाष बराला द्वारा की गई थी। इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फतेहाबाद पहुंचेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें टोहाना का नया बस स्टैंड सबसे महत्वपूर्ण सौगात के रूप में शामिल है।

यह भी पढ़ें:– Union Cabinet: किसानों को लेकर केन्द्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला