सीएम की घोषणाएँ: प्रदेश में 3 नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालयों का होगा निर्माण

Jaipur News
लागू हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम?

13.50 करोड़ रुपए स्वीकृत, संचालन को 63 नवीन पद होंगे सृजित

जयपुर। क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उदयपुर जिले के सलूंबर, जयपुर जिले के सांभर एवं चितौड़गढ़ जिले के कपासन में नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने घोषणा की है। इनके लिए 13.50 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी सीमए ने दे दी है। साथ ही इनके संचालन के लिए 63 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

जानकारी अनुसार हर महाविद्यालय में विभिन्न 21 नवीन पद सृजित किए जाएंगे। इन नवसृजित पदों में प्राचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला वाहक, बुक लिफ्टर के एक-एक पद, सहायक आचार्य के 7 पद तथा कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पद शामिल हैं। CM Ashok Gehlot

15 अल्पसंख्यक राजकीय आवासीय विद्यालय भी खोले जाएंगे

मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य में 15 स्थानों पर राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय संचालित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री इनके भवन निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हंै।

सीएम की स्वीकृति से अलवर के रामगढ़, भरतपुर के नगर, बाड़मेर के रमजान की गफन (चौहटन) और सेड़वा तथा अजमेर के सरवाड़ में बालिकाओं के लिए, जोधपुर, झुंझुनूं, कोटा, टोंक, बीकानेर, सीकर, भरतपुर के पहाड़ी और कामां, जोधपुर के जेतडासर (बाप), जैसलमेर के नाचना (पोकरण) में बालकों के लिए राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा।

आरयूएचएस संचालित नर्सिंग कॉलेज में 60 नवीन पद होंगे सृजित

प्रदेश में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के अंतर्गत संचालित नर्सिंग कॉलेज में 60 नवीन पद सृजित करने को मंजूरी दी है। इस स्वीकृति से शैक्षणिक पदों में प्रिंसिपल कम प्रोफेसर, वाइस प्रिंसिपल कम प्रोफेसर का एक-एक पद, प्रोफेसर के 2, एसोसिएट प्रोफेसर के 5, असिस्टेंट प्रोफेसर के 9 और नर्सिंग ट्यूटर के 28 पद सृजित होंगे।

वहीं, सहायक अनुभागाधिकारी, हॉस्टल वार्डन, वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक के 2-2, निजी सहायक, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-2 व लाइब्रेरियन के 1-1 तथा सहायक कर्मचारी के 3 पदों का सृजन किया जाएगा। सीएम के इस फैसले से कॉलेज में शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों का और अधिक सुगमता से संचालन किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:– Jan Samman Video Contest : राज्य सरकार की अनूठी पहल , जनता उठा रही भरपूर लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here