Coaching Centres Industry : कोचिंग सेंटरों का चलन

RAS Exam
RAS Recruitment Exam 2025: आरएएस भर्ती मुख्य परीक्षा शुरू, सुरक्षा कड़ी

– Coaching Centres Industry –

देश में निजी कोचिंग सेंटर (Coaching Centres Industry) आईएएस, आईपीएस और अन्य उच्च परीक्षाओं के लिए भारी-भरकम फीसें वसूल रहे हैं। कई ऐसे सेंटर हैं जो दो लाख से भी ज्यादा फीस ले रहे हैं। इन परिस्थितियों में मध्यम वर्ग के विद्यार्थी कोचिंग लेने से वंचित रह जाते हैं। केंद्र व राज्य सरकारों को उच्च परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने स्तर पर निशुल्क कोचिंग का प्रबंध करवाना चाहिए, ताकि मध्यम व निम्न वर्ग के विद्यार्थियों को भी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी का मौका मिल सके। कुछ निजी सेंटर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को भरमाने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं।

ये सेंटर ऐसे विज्ञापन जारी करते हैं जिनमें सफल उम्मीदवारों की संख्या यूपीएसई द्वारा जारी सूची से चार गुणा होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में 933 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे, लेकिन विभिन्न कोचिंग सेंटरों ने 3500 से अधिक उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का विज्ञापन जारी किए। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने कार्रवाई की और तीन सेंटरों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया और 17 को नोटिस जारी किए। इसीलिए जरूरी है कि केंद्र व राज्य सरकारें विद्यार्थियों को भरमाने वाल विज्ञापनों पर सख्त निगरानी रखें।