शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, बच्चे धुंध में पहुँचे स्कूल

राजस्थान में हुई बरसात व ओलावृष्टि का असर सीमा सटे क्षेत्र में आया नजर

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) राजस्थान में ओलावृष्टि व बरसात से सीमा से सट्टे गाँवों में भी शीतलहर का असर देखने को मिला। मंगलवार को सुबह का आगमन धुँध के साथ हुआ। दोपहर 3 बजे के बाद मामूली समय तक ही धूप खिली नजर आई। वहीं सुबह के समय स्कूली बच्चों, दफ्तरों, कार्यलयों में जाने वाले आदि लोगों को धुँध में निकलना पड़ा। हालांकि धुँध जीरो विजिबिलिटी में नहीं थी फिर भी मौसम ने एकाएक करवट लेते हुए लोगों को फिरसे ठंड बढ़ने का अहसास दिलवा दिया।

यह भी पढ़ें:– बरसात से सरसों व गेहूं को फायदा: कृषि वैज्ञानिक

क्योंकि कई दिनों से सूर्य की किरणें खिलने धूप निकलने से ठंड में कमी आई तो लोगों ने गर्म कपड़े भी पहनने कम कर दिए थे। इसी को देखते हुए व परीक्षाओं के समय नजदीक आने के चलते भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। लेकिन मंगलवार को ठिठुरन से स्कूलों में बच्चे कम पहुंचे जो पहुंचे ठिठुरते पहुंचे। वहीं व्हीकल दिन के समय भी लाइट्स जलाकर गंतव्य की ओर जाते दिखाए दिए। धुँध के समय घटित हुए छोटे-बड़े हादसों के भी समाचार प्राप्त हुए।

उधर राजस्थान क्षेत्र के कई हिस्सों में ओलावृष्टि व भारी बरसात ने 60 फीसदी फसलों के नुकसान से किसानों के माथे की लकीरों को और गहरा कर दिया है। राजस्थान में दो दिन हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब फरवरी के पहले हफ्ते तक तेज ठंड ज्यादा पड़ने के आसार बन गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।