कांस्य पदक विजेता आसित को कलक्टर-एसपी ने किया सम्मानित

Hanumangarh News

ग्वालियर में आयोजित जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ व लंबी कूद में जीता कांस्य

हनुमानगढ़। जिले के युवा पैरा एथलीट आसित गोदारा ने ग्वालियर में आयोजित जूनियर पैरा एथलेटिक्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर जिले व प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शनिवार को जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, विधायक गणेश राज बंसल और अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने आसित को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कोच सुनील सामरिया ने बताया कि गत माह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आसित ने 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। Hanumangarh News

इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 2000 पैरा एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें से आसित ने अपने प्रदर्शन से निर्णायक मंडल और दर्शकों को प्रभावित किया। जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव ने आसित को सम्मानित करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ की धरती प्रतिभाओं से भरी है, और आसित जैसे युवा खिलाड़ी जिले के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन कर सकें।

वहीं पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने भी आसित की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद ऐसी उपलब्धि हासिल करना वास्तव में प्रेरणादायक है। आसित ने कहा कि वे भविष्य में कड़ी मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। उन्होंने अपने कोच, परिवार एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी विक्रम सिंह मान, अंबेडकर नवयुवक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कंडा, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News