अजमेर में ट्रेलर एवं टैंकर के बीच भिडंत, 4 लोग जिंदा जले, लोगों में दहशत

Ajmer

अजमेर (सच कहूँ न्यूज) । राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर में एक ट्रेलर एवं टैंकर के बीच आमने सामने की भिडंत के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और टैंकर चालक सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा

पुष्ट जानकारी के मुताबिक ब्यावर में देर रात्रि बाद हुए इस भयावह हादसे में टैंकर से उछले पैट्रोलियम पदार्थ की चपेट में आने के बाद कुछ अन्य वाहन भी चपेट में आ गये । साथ ही घटनास्थल के आसपास की अनेक झौंपडियों में भी आग लग गई जिससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई।

वाहनों में टक्कर से हुई आगजनी की सूचना पर ब्यावर पुलिस, उपखण्ड अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेडों की सहायता से कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए अजमेर मुख्यालय से कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव के साथ मातहतों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हुई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here