गंदे पानी में खड़े होकर कॉलोनी वासियों ने किया प्रदर्शन.. लगाए नारे

Panipat
Panipat गंदे पानी में खड़े होकर कॉलोनी वासियों ने किया प्रदर्शन.. लगाए नारे

पानीपत… सन्नी कथूरिया। नगर निगम के वार्ड नंबर 23 की जनता व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंदे पानी में खड़े होकर शहर के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वार्ड की जनता ने अपने वार्ड को लावारिस वार्ड का नाम देते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी शहर के नेताओं को अपनी समस्या के बारे में बताया गया था और उन्होंने आश्वासन दिया था कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है वार्ड नंबर 23 में पानी की निकासी बिल्कुल भी नहीं है यह हालात केवल बारिश के दिनों में नहीं बल्कि आम दिनों में भी यहां पानी भरा रहता है। इस रोड पर जलभराव होने के कारण कई दफा दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं और लोग चोटिल हो जाते हैं।

वार्ड वासियों ने बताया कि जलभराव होने के कारण घर से निकलना मुश्किल हुआ पड़ा है घर से निकलो तो भय बना रहता है कि कहीं कोई गड्ढा ना आ जाए और गिर कर कोई दुर्घटना ना हो जाए। जलभराव के कारण गंदगी इतनी बढ़ चुकी है कि बीमारियों का भी डर सताने लगा है । उन्होंने कहा कि नेता लोग इलेक्शन के समय 5 दिन हाथ जोड़कर आते हैं और वोट ले जाते हैं और हमें 5 साल हाथ जोड़ने पड़ते हैं तो भी हमारा काम नहीं होता इस बार वार्ड की जनता अपने वोट के दम पर इन नेताओं को सबक सिखाने का कार्य करेगी।

प्रदर्शन में पहुंचे आम आदमी पार्टी व्यापार सेल के जिलाध्यक्ष प्रितपाल खेड़ा व प्रदेश के नेता कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लंबे लंबे वादे कर जनता को बताती है कि करोड़ों रुपए खर्च करके शहर का विकास हो रहा है लेकिन हकीकत आज आपके सामने हैं जहां वार्ड के लोग गंदे पानी में खड़े होकर शहर के नेताओं का गुणगान कर रही हैं। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी अगर इसी तरह पानी में रहकर जनता को प्रदर्शन करना है तो ऐसे नेताओं को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस अवसर पर वार्ड 23 की जनता व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।