मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति) श्रावण मास के पवित्र अवसर पर शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर द्वारा कांवड़ यात्रियों की सेवा हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जो पूर्णतः सेवा-भाव और धार्मिक समर्पण का प्रतीक रहा। शिविर का उदघाटन स्कूल के अध्यक्ष पं. सुशील शर्मा, प्रबंधक राजेश शर्मा व मीडिया सेंटर मीरापुर के महासचिव आफताब मेवाती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस शिविर में शिवभक्तों को विश्राम, ठंडा व स्वच्छ जल, फलाहार, शीतल पेय तथा प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं निरूशुल्क प्रदान की गईं। शिविर स्थल को पूरी तरह सुव्यवस्थित और सुविधाजनक रूप से सजाया गया था, जिससे शिवभक्तों को यात्रा में राहत और सुकून का अनुभव हो सके। चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा और धार्मिक आस्थाओं के लिए विद्यालय की सहभागिता निरंतर जारी है। हर वर्ष की भांति इस बार भी हमारा उद्देश्य शिवभक्तों की यात्रा को सहज और संतोषप्रद बनाना रहा है। इस सेवा शिविर को सफल बनाने में डायरेक्टर राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत, मीडिया सेंटर के महासचिव आफताब मेवाती, और पत्रकार दीपक कृष्णात्रेय तथा कोमल प्रजापति का विशेष योगदान रहा। इनके साथ विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य और स्वयंसेवकों ने पूरी निष्ठा और उत्साह से शिवभक्तों की सेवा की। विद्यालय प्रबंधन ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में वह पूरे समर्पण के साथ सहभागी रहेगा।