ब्लॉक महलां चौक ने 29 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन, पक्षियों के लिए रखे जाएंगे 1500 पानी के सकोरे
गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार, संगरूर। डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह (Spiritual Establishment Month) और ‘जाम-ए-इन्सां गुरू का’ माह की खुशी में बुधवार को पंजाब के जिला संगरूर के ब्लॉक महलां चौक ने मानवता भलाई के कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाया। ब्लॉक महलां चौक की साध-संगत ने 29 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया। इसके अलावा ब्लॉक के अलग-अलग गाँवों में पक्षियों के लिए 1500 पानी वाले बर्तन और बनावटी घौंसले रखने की शुरूआत की गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्लॉक महलां चौक के गांव सूलर घराट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक के जिम्मेवार रणजीत सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पावन रूहानी स्थापना माह और जाम-ए-इन्सां गुरू का की खुशी में ब्लॉक की साध-संगत ने 29 परिवारों को राशन, जिसमें आटा, दाल, चीनी और अन्य सामान शामिल था, की किटें बांटी गई। इसके अलावा ब्लॉक के विभिन्न गाँवों में तकरीबन 1500 पक्षियों के पानी पीने और दाना चुगने के लिए मिट्टी के बर्तन रखने की मुहिम भी शुरू की गई है।
इसके साथ ही पक्षियों के लिए बनावटी घौंसले भी रखे जाएंगे। उन्होंने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पक्षियों को बचाने को लेकर वचन फरमाए गए हैं कि गर्मियों में पक्षियों की संभाल बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक की तरफ से डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू किए गए फूड बैंक मुहिम के अंतर्गत हम जरूरतमंद 29 परिवारों को भी राशन भी दे रहे हैं।
इस मौके उनके साथ ब्लॉक भंगीदास सूरज प्रकाश इन्सां, हरदेव सिंह इन्सां, नायब सिंह इन्सां, मनदीप दास इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां, जोरा सिंह इन्सां (सभी पंद्रह मैंबर), पवन कुमार इन्सां, जगतविन्दर सिंह, बीरवल दास, आईटी विंग से गगनदीप कौर इन्सां, कुलविन्दर कौर इन्सां, सन्दीप कौर इन्सां के अलावा सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सदस्य और अलग-अलग समितियों के जिम्मेवार भी मौजूद थे
बढ़ते तापमान में पक्षियों की संभाल बेहद जरूरी : गगनदीप कौर इन्सां
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही गगनदीप कौर इन्सां ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा हर साल तापमान में हो रही वृद्धि कारण हम सभी का फर्ज बनता है कि हम वातावरण की रक्षा के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा ही हमें वातावरण और आसपास की सफाई को लेकर प्रेरणा दी है, जिस कारण हम यह प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस भयानक गर्मी में पक्षियों के लिए दाना+पानी का प्रबंध करना बेहद ही प्रशंसनीय है, क्योंकि इन बेजुबानों ने कभी बोल कर नहीं बताना होता। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं डेरा सच्चा सौदा की पर्यावरण संरक्षण और पक्षी उद्धार मुहिम का हिस्सा बन रही हूँ।
हम कभी पक्षियों के लिए पानी के कटोरे खाली नहीं रहने देंगे : जगदीश इन्सां
महलां चौक ब्लॉक की ओर से करवाए गए समारोह में दिव्यांग युवा जगदीश सिंह इन्सां ने सक्रियता से सेवा कार्य किये। जगदीश सिंह इन्सां ने कहा कि वह बचपन से ही दिव्यांग हैं, परन्तु पूज्य गुरू जी की रहमत से उन्होंने कभी भी अपने आप को यह महसूस नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की वर्दी भी ली हुई है और वह कभी भी मानवता भलाई के कार्यों से पीछे नहीं हटे।
उन्होंने कहा कि इन गर्मियों में डेरा श्रद्धालु अपने-अपने घरों में पक्षियों के लिए पानी के कटोरे रख रहे हैं, परन्तु इसके साथ ब्लॉक की तरफ से 1500 से ज्यादा सांझे स्थानों पर भी यह कटोरे रखे जाने का प्रण लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम कभी भी इन कटोरों में से पानी खत्म नहीं होने देंगे और पक्षियों के लिए दाना वगैरह का प्रबंध लगातार करते रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।














