नई दिल्ली। जीएसटी 2.0 लागू होने के पहले ही दिन राजधानी दिल्ली में दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी दर्ज की गई। सरकार ने पनीर, छेना, यूएचटी दूध और अन्य डेयरी वस्तुओं पर कर को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। इसका लाभ सीधे उपभोक्ताओं को मिलने लगा है। Milk Paneer GST free
लोगों ने इस निर्णय को आम नागरिकों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। एक निवासी ने कहा कि महंगाई के दौर में डेयरी उत्पादों पर जीएसटी शून्य करना राहत की बड़ी पहल है और इससे घरेलू बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा। वहीं, दूसरे नागरिकों का मानना है कि इससे न केवल परिवारों को राहत मिलेगी बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा। बताया जा रहा है कि जीएसटी 2.0 ने कर ढांचे को सरल और पारदर्शी बनाया है। अब पनीर, दूध, ब्रेड, स्टेशनरी, जीवन रक्षक दवाएँ और शैक्षिक सेवाओं जैसे कई जरूरी सामान व सेवाएँ जीरो टैक्स दायरे में आ गई हैं।
नई दरों के अनुसार, पहले जिन वस्तुओं पर 5 से 18 प्रतिशत तक कर लगता था, अब उन पर कोई कर नहीं लगेगा। इनमें पनीर, छेना (प्री-पैक्ड), रोटी, चपाती, पराठा, 33 जीवन रक्षक दवाएँ, स्वास्थ्य व जीवन बीमा सेवाएँ और ट्यूशन/कोचिंग जैसी शैक्षिक सेवाएँ शामिल हैं। इन बदलावों से खुदरा बाजार में कीमतें घटने लगी हैं और आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। Milk Paneer GST free