समाना के छह गांवों में 1.87 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि वितरित

Samana News
Samana News: हलका शुतराना के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर द्वारा प्रभावित किसानों को मुआवजे के स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए।

प्रति एकड़ 20,000 की दर से दी गई राशि

समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। Samana News: पंजाब सरकार द्वारा मिशन चढ़दीकला के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्यभर में मुआवजा राशि त्वरित और सुचारू ढंग से उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की गई। एसडीएम समाना ऋचा गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सब डिवीजन समाना के अंतर्गत आने वाले छह गांव- रतनहेड़ी, सपरहेड़ी, मरदाहेड़ी, असमानपुर, मरौड़ी और गुरदियालपुरा बाढ़ से प्रभावित रहे हैं। इन गांवों के निवासियों को मुआवजा राशि पहले चरण में हलका शुतराना के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर द्वारा दिवाली से पहले ही प्रदान की जा चुकी है। Samana News

स्वीकृति पत्रों का वितरण गांव रतनहेड़ी और सपरहेड़ी में आयोजित विशेष कैंपों के माध्यम से किया गया। एसडीएम ऋचा गोयल ने आगे बताया कि प्रभावित किसानों की पूरी जानकारी एकत्रित करने के बाद उनके खातों में 20,000 प्रति एकड़ की दर से (75 से 100 प्रतिशत नुकसान के आधार पर) मुआवजा राशि ट्रांसफर की गई है। समाना सब डिवीजन के कुल छह गांवों में 324 बाढ़ पीड़ित परिवारों को 1.87 करोड़ की राशि वितरित की गई है। विभिन्न किसानों ने पंजाब सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुआवजा राशि बिना किसी देरी के उनके खातों में पहुंची है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बाढ़ के बाद बहुत ही कम समय में पारदर्शी ढंग से सहायता प्रदान की गई, जिससे उन्हें राहत मिली है।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में रविवार शाम को सीएम सैनी करेंगे 27वें हरियाणा राज्य खेल उत्सव का शुभारंभ