Hindi Diwas: हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हुई प्रतियोगिताएं

Hanumangarh News
Hindi Diwas: हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हुई प्रतियोगिताएं

कविता पाठ-भाषण के जरिए हिन्दी की महत्ता पर डाला प्रकाश

Hindi Diwas:हनुमानगढ़। टाउन स्थित व्यापार मण्डल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में व्यापार मण्डल शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय सर्राफ, निदेशक प्यारेलाल ने शिरकत की। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने कविता पाठ, भाषण के जरिए हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डाला। Hanumangarh News

इस मौके पर व्यापार मण्डल शिक्षा समिति व लॉयंस क्लब भटनेर के पदाधिकारियों की ओर से हिन्दी की व्याख्याता डॉ. ज्योति यादव को सम्मानित किया गया। इसके बाद बीए प्रथम सेमेस्टर की महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से लागू पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक का विमोचन किया गया। कवि नरेश मेहन ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल संजू गाडिया, पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल किरण राठौड़, एनएसएस प्रभारी अनु मुंजाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। Hanumangarh News