भिवानी जिला में एक तरफ जहां वन महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं दूसरे तरफ नंदगांव में 100 हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत

Bhiwani News
Bhiwani News: भिवानी जिला में एक तरफ जहां वन महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं दूसरे तरफ नंदगांव में 100 हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: भिवानी जिला में जहां आज एक तरफ जिला स्तरीय वन महोत्सव मनाया जा रहा है, वही दूसरी तरफ नंदगांव की शामलाती जमीन में खड़े 100 के लगभग हरे पेड़ों को काटे जाने की शिकातय पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। भिवानी शहर के गांव नंदगांव में शामलाती जमीन पर करीब 100 हरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए भिवानी के उपायुक्त, जिला वन अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने सौंपा है। Bhiwani News

हरे पेड़ काटने के मामले को लेकर नंदगांव के पर्यावरण प्रेमी ग्रामीण महाबीर, जगत सिंह व रवि दत्त ने उपायुक्त, बीडीओ व वन विभाग अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव की मुखिया ने कुछ लोगों के साथ मिलकर हजारों हरे पेड़ों की कटाई की है। इस मामले में पहले भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। जिससे पुलिस मजदूरों, ट्रैक्टर-ट्राली को हरी सदर थाना में ले आई लेकिन उसके बावजुद भी पेड़ों की कटाई करवाने वाले के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया। जब ग्रामीणों ने इसके बारे में एसएचओ सदर पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी तब उन्हें केवल कार्यवाई करने का आश्वासन देकर वापिस भेज लिया तथा दोषी व ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी छोड़ दिया।

उनका कहना है कि ये पेड़ लंबे समय से लगे हुए थे और पर्यावरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण थे। इस तरह की अवैध कटाई से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि गांव के प्राकृतिक सौंदर्य को भी ठेस पहुंची है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में प्रशासन से तुरंत इस मामले का संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों, इसके लिए उचित कदम उठाए जाए।

इस बारे में भिवानी के जिला वन अधिकारी राजेश वत्स ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि सैक्शन-4 के तहत सार्वजनिक भूमि पर पेड़ काटना दंडनीय अपराध है। इस मामले की जांच की जा रही है तथा वन अधिकारी को जांच रिपोर्ट देने के लिए भेजा गया गया है। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, दोषियों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि बार-बार पूछे जाने पर भी पेड़ काटे जाने के वास्तविक कारण की जानकारी नहीं दे पाए। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Flood News: मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में बाढ़ का कहर, 105 लोगों को सेना ने बचाया