FIR against Rahul Gandhi: नई दिल्ली। पटपड़गंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत दिल्ली के मधु विहार थाने में दर्ज की गई। Rahul Gandhi News
विधायक नेगी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि हाल ही में बिहार के दरभंगा में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अशोभनीय भाषा का प्रयोग हुआ। आरोप है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की उपस्थिति वाले मंच से कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए।
नेगी ने इसे देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति इस प्रकार की भाषा लोकतांत्रिक परंपराओं के विरुद्ध है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह के बारे में अनुचित टिप्पणी की, जो किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।
“माँ का अपमान, पूरे देश का अपमान है”
सोशल मीडिया मंच एक्स पर नेगी ने लिखा— “माँ का अपमान, पूरे देश का अपमान है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी पर की गई टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक है। इसी प्रकार गृह मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना भी निंदनीय है। हमने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है और कठोर कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।”
यह विवाद दरभंगा से जुड़े एक वायरल वीडियो के बाद सामने आया, जिसमें मंच से प्रधानमंत्री के विरुद्ध अपशब्द कहे जाते हुए सुना गया। वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई और भाजपा नेताओं ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। उनका कहना है कि इस प्रकार की भाषा न केवल अनुचित है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भी आहत करती है। पुलिस जांच में रफीक नामक व्यक्ति की पहचान हुई है, जिसने कार्यक्रम के दौरान अपशब्द कहे थे। उसे हिरासत में लेकर आगे की जाँच की जा रही है। Rahul Gandhi News
Kannur blast: केरल के कन्नूर में फटा बम, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल