वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण का समापन

Hanumangarh News
वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण का समापन

अतिथियों ने टेलरिंग के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के दिए टिप्स

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरबीओ 5 के मुख्य प्रबंधक बलविन्द्र सिंह, शाखा प्रबंधक चिरंजीलाल बाकोलिया थे। अध्यक्षता संस्थान निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने की। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों की ओर से तैयार की गई अलग-अलग ड्रैस की प्रदर्शनी भी लगाई गई। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। Hanumangarh News

अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को टेलरिंग के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए टिप्स देते हुए बैंक संबंधी प्रश्नों व समस्याओं का निस्तारण किया। अतिथियों ने कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की आजीविका बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें उन्नति परियोजना प्रमुख है। मनरेगा श्रमिकों को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोडक़र आत्मनिर्भर बनाने में एसबीआई आरसेटी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अतिथियों ने महिलाओं से कौशल प्रशिक्षण वूमेन्स टेलर के उपरांत आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए स्वयं का रोजगार शुरू करने का आह्वान किया।

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार प्रशिक्षणों की जानकारी देकर लघु उघोग से जुडऩे का आह्वान किया। संस्थान निदेशक प्रेमसिंह पथरी ने कहा कि आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को साक्षर कर उनकी कला को सही मागदर्शन देना है ताकि वह स्वयं अपना स्वरोजगार कमाकर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कुल 20 महिलाओं को प्रशिक्षिका मनप्रीत कौर की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन पर नैसर बैंगलोर के डॉमिन एस्सेसर धनेश्वरी प्रजापत व सुरेंद्र वर्मा की ओर से परीक्षा ली गई। इस मौके पर संस्थान अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा, सूरज, विकास कुमार मौजूद थे। Hanumangarh News

Holiday: इस दिन रहेगा पे-लेवल 11 तक के कर्मचारियों का सवैतनिक अवकाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here