राज्यपाल के हाथों सम्मानित गुरुसर सरपंच का अभिनंदन

Hanumangarh News
राज्यपाल के हाथों सम्मानित गुरुसर सरपंच का अभिनंदन

नशामुक्ति की मुहिम में सहयोग के लिए किया सम्मानित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बीकानेर में सात जून को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र के हाथों सम्मानित ग्राम पंचायत गुरुसर सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला का शनिवार को ग्राम पंचायत में पहुंचने पर अभिनंदन किया गया। कड़ेला को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी व पुलिस के तत्वावधान में चलाई गई नशामुक्ति की मुहिम में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया। कड़ेला के साथ पूरे राजस्थान से कुल 15 नागरिकों को समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें एकमात्र जनप्रतिनिधि के रूप में हनुमानगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत गुरुसर के सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला शामिल थे। Hanumangarh News

अन्य में चिकित्सक, व्याख्याता, साहित्यकार आदि शामिल थे। सरपंच रामेश्वर कड़ेला ने बताया कि नशामुक्ति की मुहिम में उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर कार्य किया। पांच-छह माह पहले पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भी बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शामिल हुए थे। तब उन्होंने उन्हें भी नशे की समस्या से अवगत करवाया था। पुलिस के तत्वावधान में ग्राम पंचायतों का नवाचार मिला। कमेटियां बनाई गईं। इसके परिणामस्वरूप नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि नवनिर्मित ग्राम पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों के लिए भी राज्यपाल ने उनकी सराहना की। यह सम्मान उनका नहीं बल्कि पूरी ग्राम पंचायत का है। वे भविष्य में नशे के खिलाफ मुहिम में सोसायटी व पुलिस का सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंचों को भी अपने-अपने गांवों में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर नशामुक्ति की मुहिम में प्रशासन का सहयोग करने का संदेश दिया ताकि युवाओं का भविष्य बचाया जा सके। Hanumangarh News

इस बार खास होगा Narendra Modi का शपथ ग्रहण समारोह, इन पड़ोसी देशों के प्रमुख करेंगे शिरकत