भाजपा से मुकाबले की रणनीति पर ‘चिंतन शिविर’ में करेंगे विचार : सोनिया

Sonia expressed her desire to resign as Presidentship

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि पार्टी के सभी बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने को एकजुट हैं और इस बारे में रणनीति बनाने के लिए ‘चिंतन शिविर’ अयोजित किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्रीमती गांधी ने शनिवार को यहां अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है

और यहां लोकतांत्रिक तरीके से सभी को बोलने की आजादी है इसलिए कई बड़े मुद्दों पर वैचारिक मतभेद स्वाभाविक हैं लेकिन पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी नेता एकमत और एकजुट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समक्ष बड़ी चुनौती भाजपा की है और उससे निपटने के लिए पार्टी का एक ‘चिंतन शिविर’ आयोजित किए जाने की जरूरत है जिसमे इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह पूछने पर की ‘चिंतन शिविर’ कब आयोजित होगा सूत्रों ने बताया कि इस बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़े – नोएडा दादरी घोटाले के वांछित आरोपी दम्पति लुधियान पंजाब से गिरफ्तार

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।