पेट्रोल-डीजल व महंगाई को कांग्रेस का हल्ला बोल, आज रात से सफर होगा महंगा

नई दिल्ली (एजेंसी)। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। इस बीच बढ़ती कीमतों व महंगाई को लेकर कांगे्रस ने संसद के सामने विजय चौक के करीब देश व्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी समेत अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हैं। वहीं प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं समेत कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं नेशनल हाइवे पर सफर करने वालों को भी झटका लगा। बताया जा रहा है कि आज रात से एनएचएआई ने टोल टैक्स में 10 रुपये से 65 रुपये तक वृद्धि कर दी है। छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक की वृद्धि की गई है। अगर आप हाइवे पर सफर करने जा रहे है तो आपको जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी होगी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें नियंत्रित करे सरकार: राहुल

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि की सीधी चोट गरीबों पर पड़ रही है और सरकार को जन हित में कीमतें तत्काल नियंत्रित करना चाहिए। गांधी ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को संसद में भी उठा रही है लेकिन सरकार विपक्ष की इस मांग को नजरअंदाज कर रही है। उनका कहना था कि सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें तत्काल नियंत्रित करनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, “हमारे कांग्रेस पार्टी के सांसद संसद में और अन्य नेता तथा कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 10 दिनों में नौ बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए और इसकी सीधी चोट गरीब लोगों पर पड़ रही है, इसलिए हमारी मांग है की बढ़ती कीमतों को सरकार नियंत्रित करें और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना बंद करें।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ पूरे देश में लगातार प्रदर्शन करेगी। सरकार इस बढ़ोतरी से हजारों करोड़ रुपए कमा रही है। सरकार का सीधा फामूर्ला है कि गरीबों की जेब से पैसे निकालो और अपना भंडार भरो।

महंगाई की मार, दिल्ली में 80 प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम वृद्धि की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में क्रमश- 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here